राजनांदगांव

गणेश पर्व : बाल रत्न मंच सेवा लेगा लिखित परीक्षा
06-Sep-2022 3:28 PM
गणेश पर्व : बाल रत्न मंच सेवा लेगा लिखित परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
गौ सेवा रथ दो रोटी बाल रत्न मंच सेवा समिति रामाधीन मार्ग के संयोजक मयंक कृष्णा शर्मा एवं राहुल अग्रवाल, अध्यक्ष चैतन्य अग्रवाल ने बताया कि गणपति महोत्सव आनंद के अंतर्गत संस्था द्वारा लिखित ओपन प्रतियोगिता का आयोजन 20 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। इस वर्ष प्रतियोगिता में प्रतिभागी  शुल्क 50 रुपए होगा। जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर दोपहर 12 बजे तक होगी।

उन्होंने बताया कि लिखित प्रतियोगिता  में 5 प्रश्न होंगे। जिसमें भारत में सर्वप्रथम गणपति जी की स्थापना किन महापुरुष ने की थी? भारतीय वेद ग्रंथ के नाम व संख्या लिखें। भारत देश में चार शंकराचार्य के नाम लिखें, वह चार धाम कौन-कौन से हैं? अष्टविनायक गणपति कहां-कहां स्थित है? नाम सहित लिखें।  भगवान गणपति को एकदंत नाम कौन से देवता ने दिया था ? प्रायोजक प्रिंट माइंन होंगे । उन्होंने बताया कि विजेताओं को प्रथम पुरस्कार प्रतीक चिन्ह व 1100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार प्रतीक चिन्ह व 701, तृतीय पुरस्कार प्रतीक चिन्ह 501 रुपए व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रतिभागियों की उपस्थिति में  प्रतियोगिता का उपहार लकी ड्रॉ के माध्यम से पंडाल परिसर में 8 सितंबर को रात्रि 8.30 बजे रामाधीन मार्ग सुरजन निवास के सामने किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news