रायगढ़

समस्याओं का निराकरण नहीं, अनुदान प्राप्त शिक्षकों का आंदोलन शुरू
06-Sep-2022 4:23 PM
समस्याओं का निराकरण नहीं, अनुदान प्राप्त शिक्षकों का आंदोलन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 सितंबर।
जिले में अनुदान प्राप्त शिक्षकों ने सोमवार से क्रमिक आंदोलन शुरू हो गया है। शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संघ ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि विद्यालयों में काफी लंबे समय से जिले स्तर व प्रांत स्तर की लंबित जायज मांगों पर संगठन के द्वारा समय-समय पर निराकरण हेतु जिले, संभाग और प्रांत स्तर पर सभी जिम्मेदार सक्षम अधिकारियों से निवेदन किया जाता रहा है, जिनका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है। अत: सभी शिक्षक और कर्मचारी इसे अपनी उपेक्षा और अपना अपमान महसूस करते हुए मांग पूरी नहीं होने तक क्रमिक आंदोलन हेतु मजबूर हो रहे हंै।

17 अगस्त को कलेक्टर,  पुलिस अधीक्षक,  एसडीएम,  जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए एक दिवसीय आंदोलन की सूचना का पत्र सौंपा था,  लेकिन 4 सितंबर तक मांगों के निराकरण के संबंध में कोई प्रयास या वार्ता नही किए जाने के फलस्वरूप अनुदान प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारी क्रमिक आंदोलन के प्रथम स्तर पर  जिले स्तर पर यह एक दिवसीय आंदोलन कर रहे हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news