रायगढ़

महिला स्वास्थ्य कर्मी से छेड़छाड़, आरोपी बीपीएम गिरफ्तार
07-Sep-2022 5:48 PM
महिला स्वास्थ्य कर्मी से छेड़छाड़, आरोपी बीपीएम गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 सितंबर। बरमकेला पुलिस ने महिला स्वास्थ्यकर्मी से छेड़छाड़ करने वाले बीपीएम को सराईपाली से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है। जहां बरमकेला पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

मामला इस प्रकार है कि पीडि़ता बरमकेला के स्वास्थ्य विभाग में काम करती है। गत 30 अगस्त को केशव प्रसाद जायसवाल (बीपीएम) द्वारा काम के सिलसिले में मोबाइल पर कॉल कर अपने शासकीय निवास बुलाने पर गई थी। जहां अकेली पाकर केशव प्रसाद जायसवाल छेडख़ानी की नीयत से पकडऩे लगे, उसकी अश्लील हरकत को देखकर चिल्लाई तो केशव प्रसाद जायसवाल डर कर छोड़ दिये और चुपचाप चले जाने और घटना किसी को बताने पर नुकसान करने की धमकी दी।

पीडि़ता स्थानीय सरपंच और अपने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीडि़ता अपने परिजनों के साथ बरमकेला थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया। पीडि़ता के रिपोर्ट पर आरोपी केशव प्रसाद जायसवाल (बी.पी.एम.) के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 354, 509,323, 363, 366ए, 509 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वही अपराध कायम होने के बाद आरोपी फरार हो गया। उधर सोमवार को महिला स्वस्थ्यकर्मियों ने बरमकेला से रायगढ़ आकर सीएमएचओ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए बरमकेला पुलिस उसके संभावित ठिकाने में दबिश दी गई, जहाँ सराईपाली में अपने रिश्तेदार के छिपा मिला।

पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर बरमकेला थाना लाया गया, वहीं मंगलवार को उसको जेल दाखिल करा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news