बलौदा बाजार

काम करते मजदूर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत, फैक्ट्री के सामने शव रख परिजनों का प्रदर्शन
08-Sep-2022 3:29 PM
काम करते मजदूर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत, फैक्ट्री के सामने शव रख परिजनों का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ संवादाता
बलौदाबाजार, 8 सितंबर।
अंबुजा सीमेंट कंपनी रवान में काम के दौरान तबियत बिगडऩे से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजन और ग्रामीण कंपनी के गेट पर शव रखकर मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अंबुजा सीमेंट कंपनी में दत्ता इंटरप्राइजेज के अंतर्गत मजदूर सुंदरलाल वर्मा आठ वर्षों से काम कर रहा था। 21 अगस्त को काम के दौरान उसे सिर में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उसे अंबुजा सीमेंट के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान कल सुबह उसकी मौत हो गई।

घटना से आहत परिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। वहीं मृतक की दो बेटियां है, जिसके भविष्य को लेकर परिजन चिंतित हैं। परिजनों ने कंपनी से दस-दस लाख की एफडी व स्थायी नौकरी एवं बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च उठाने की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news