बीजापुर

कारोबारी सहित 32 ने थामा कांग्रेस का हाथ
13-Sep-2022 9:17 PM
कारोबारी सहित 32 ने थामा कांग्रेस का हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 सितंबर।
मंगलवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर 32 लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

यहां विधायक विक्रम मंडावी की मौजूदगी में बीजापुर के युवा व्यवसायी राजीव सिंह समेत 32 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की रीतिनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश कर लिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल थीं।
विधायक विक्रम मंडावी व अन्य कांग्रेस नेताओं ने नवप्रवेशियों को फूल माला एवं कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया।

कांग्रेस प्रवेश करने के बाद राजीव सिंह ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार लगातार लोगों के कल्याण के काम कर रही है। जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। वहीं विधायक मंडावी की कार्यकुशलता से भी प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस प्रवेश किया हैं।
 
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण देश में आज महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन केंद्र की भाजपा और मोदी सरकार लोगों को अब तक राहत नहीं दे पाई।

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में मुख्य रूप से गोपाल दुर्गम, अभिषेक दुर्गम,विनय दुर्गम,श्रीमती मरियम पोडियम, राधा उद्दे, संध्या पोंगटी, लक्ष्मी जर्ऱे, सुकली कोर्षा, सरिता जुमड़े, बबिता जुमार, कमला कुडियम, अंजना मिंज, पुण्या पावरे, सुगन्ति जुमड़े, सुनीता समतुल, पदमा पुल्ला, श्रीमती सरोजनी कावटी,पामेला चेन्नूर, रीना ताती, कमला कुडियम, सीता कुडियम, कमला बेडके, रुक्मणि पोंदि, रामे हेमला, सूक्मती वेको,रोनी हेमला, सन्नी माड़वी, देवी वाचम, कमला नीलकंठ, समैया जुमार और पाण्डु झाड़ी हंै।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य बसन्त राव ताटी, प्रवक्त ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news