बीजापुर

जेल में अव्यवस्था के खिलाफ रैली, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
14-Sep-2022 8:40 PM
जेल में अव्यवस्था के खिलाफ रैली, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

दो सौ से ज्यादा लोग जुटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 सितंबर।
भैरमगढ़ एरिया जेल रिहाई मंच बैनर तले कल ग्रामीणों ने जेल की अव्यवस्था के खिलाफ पोन्दुम इलाके में रैली निकाली। प्रदर्शन में केशकुतुल, पोमरा, हल्लुर व पिटेतुंगाली आदि गांवों के दो सौ से ज्यादा लोग जुटे थे। ग्रामीणों की मांगों का समर्थन सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने भी किया है।  

अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय आ रहे थे, लेकिन सुरक्षागत कारणों से पुलिस ने उन्हें भैरमगढ़ से 5 किलो पहले ही रोक दिया। जिससे ग्रामीण पोन्दुम गांव में ही धरने पर बैठ गए।
उनकी मांग है कि जेलों में खाने पीने, कपड़े के साथ जेलों में बंद लोगों से मिलने में काफी परेशानी होती है। जेलों में बंद लोगों से दूरदराज से मिलने आये परिजनों को मिलने भी नहीं दिया जाता है। साथ ही जो खाना ले जाया जाता है, वह भी आधा अधूरा ही मिल पाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि जेल में काफी अव्यवस्था है। वहां पर कैदियों को सही भोजन नहीं मिल रहा है, साथ ही भोजन की मात्रा भी कम और गुणवत्ताहीन है। जेल में बंद लोगों से मिलने में परिजनों को परेशानी होती है।  

ग्रामीणों की मांग है कि सरकार जेल में बंद लोगों को सही मात्रा में ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएं। कैदियों को हो रही दिक्कतों को सरकार ध्यान में रखकर उन्हें दूर करें।

वहीं भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू का कहना है कि मंगलवार को ग्रामीणों ने सरपंचों के नेतृत्व में एक सभा की थी, जिसमें जेल में बंद कैदियों को नित्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं के नहीं मिलने और गुणवत्ताहीन भोजन मिलने के विषय में चर्चा की गई तथा ग्रामीण सभा के माध्यम से प्रशासन से मांग कर रहे हंै कि जेल में कैदियों से मिलने का समय भी बढ़ाया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news