बीजापुर

खबर का असर, रेत माफिया पर कार्रवाई, 3 गाडिय़ां जब्त
18-Sep-2022 8:26 PM
खबर का असर, रेत माफिया पर कार्रवाई, 3 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 सितंबर।
रेत खुदाई को लेकर प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई की है। रेत परिवहन कर रहे तीन गाडिय़ों को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व अमले ने जब्त किया है। साथ ही दस घनमीटर रेत भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में खनिज विभाग का कोई भी कर्मी मौजूद नहीं रहा।

ज्ञात हो कि शनिवार को ‘छत्तीसगढ़’ में पाबंदी का कोई असर नहीं, डंके की चोट पर हो रहा रेत उत्खनन शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने एसडीएम व तहसीलदारों को गौण खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

रविवार को बीजापुर तहसीलदार डीआर ध्रुव एवं उसकी टीम ने पोंजेर नाला से अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक मेटाडोर और 2 ट्रैक्टर सहित 10 घनमीटर अवैध रेत को जब्त कर बीजापुर थाना पहुंचाया  गया है। उक्त अवैध तस्करी पर नियमानुसार गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया कि मेटाडोर आनन्द राव पागे शांति नगर बीजापुर, ट्रैक्टर गोपाल झाड़ी शांति नगर बीजापुर व ट्रेक्टर संदीप हेमला पोंजेर की थी। उन्होंने बताया कि आगे की चालानी कार्रवाई जिला कार्यालय से की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस पूरी कार्रवाई में खनिज विभाग का कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था। इस अवसर पर  तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक शंकर लाल कतलाम पटवारी बीरा राजाबाबू और मिच्चा पेरैय्या शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news