रायपुर

उज्जैन से ‘साया’ भगाने आए बाबा के कहे पर एक माह बाद आलमारी खोला, गायब थे 75 लाख के जेवर
23-Sep-2022 2:37 PM
उज्जैन से  ‘साया’ भगाने आए बाबा के कहे पर एक माह बाद आलमारी खोला, गायब थे 75 लाख के जेवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर।
उज्जैन से आए बंटी और बबली  दो लोगों से पौन करोड़ की ठगी कर फरार हो गए। दोनों ने  मंडरा रहे बुरे च् सायाज् को ठीक करने का झांसा देकर यह ठगी की।
पुरानी बस्ती मलवाय तालाब के पास रहने वाली  रेखा साहू (52 वर्ष)  पति देवीप्रसाद साहू एक जून के आसपास महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गई थी। जहां उनकी मुलाकात  हस्तरेखा से भविष्य बताने वाले बाबा आशुतोष और उनकी शिष्या आरती से हुई। रेखा को देखते ही आशुतोष ने कहा कि तुम्हारे उपर बुरा साया मंडरा रहा है,इस संकट भरे समय को वह बदल देंगे, जररूत हो तो इस फोन पर कॉल करना। रायपुर आने के बाद रेखा साहू ने कॉल कर आशुतोष बाबा को बुलाया। आशुतोष और आरती  जून में ही रेखा के घर आए।

और चंद पूजा अर्चना के बाद  सोना दोगुना  करने का झाांसा देकर रेखा एवं उसके  बलौदाबाजार कसडोल निवासी रिश्तेदार से भी सोने के जेवर एवं नगदी 42 लाख कुल  75 लाख 50 हजार रू लेकर लाल कपडा में बांधकर रखवा दिया और एक माह बाद खोलने कहा। रेखा ने जब आलमारी देखा तो उसमें बंधे रखें लाल कपड़े में जेवर एवं रकम नहीं था।

आरोपी बंटी बबली  जेवर एवं नगदी दोगुना करने के बहाने धोखाधडी कर गए।  गुरुवार रात  रेखा की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने धारा 420,120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस टीम उज्जैन भेजी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news