रायपुर

सरोज के नवगीत और कुंडलियां विमोचित
23-Sep-2022 4:52 PM
सरोज के नवगीत और कुंडलियां विमोचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर।
विश्व हिंदी रचनाकार मंच  तथा अंतराष्ट्रीय महिला मंच की रायपुर इकाई द्वारा नीरज स्मृति काव्य महोत्सव व पुस्तक लोकार्पण समारोह  का आयोजन किया। इसमें हिंदी सागर पत्रिका छत्तीसगढ़ रचनाकार विशेषांक तथा सरोज दुबे च्विधाज् की दो पुस्तकों सरोज के नवगीत व सरोज की कुंडलियाँ  का विमोचन किया गया । वृंदावन हाल में हुए  समारोह के मुख्य अतिथि विश्व हिंदी रचनाकार मंच  तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच के संस्थापक अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर,विशिष्ट अतिथि डॉ गिरधारी लाल अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी , शोभा त्रिपाठी च्शैव्याज्वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी,  डॉ प्रीति प्रसाद वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी, डॉ सपन सिन्हा वरिष्ठ रचनाकार व  शिक्षाविद्  थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदी रचनाकार मंच की रायपुर इकाई की अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच की कार्यकारी अध्यक्ष सरोज दुबे च्विधाज् ने की।स्वागत संबोधन  मंच की रायपुर इकाई अध्यक्ष सीमा निगम ने दिया।   विश्व हिंदी रचनाकार मंच के रायपुर इकाई प्रभारी सौरभ शुक्ला  ने  समारोह में नीरज का परिचय दिया । समारोह का संचालन संगीता  बनाफर, डॉ सीमा अवस्थी, भारती यादवज् मेधाज् ने किया ।  सरस्वती वंदना विजया ठाकुर ने की,कार्यक्रम के आयोजन में रायपुर इकाई के पदाधिकारी सरोज दुबे च्विधा, सीमा निगम,  डॉ सीमा अवस्थी, सौरभ शुक्ला, सहित विजया ठाकुर, नीता झा, प्रीति मिश्रा व ज्योति परमाले सहित भारती यादवज् च्मेधाज्  ने सक्रिय भूमिका निभाई ।  महोत्सव में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से कवि कवियित्री शामिल हुए और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार तथा काव्य रचनाओं के लिए कवि रत्न नीरज सम्मान, छत्तीसगढ़ विशिष्ट कवियित्री सम्मान, छत्तीसगढ़ हिंदी रत्न सम्मान, राष्ट्र भाषा शिखर सम्मान तथा छत्तीसगढ़ महिला रत्न सम्मान से सम्मानित हुए। इस समारोह में लक्ष्मी करियारे तथा सूरज श्रीवास द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत कर समारोह में चार चाँद लगा दिये। समारोह में शामिल सभी रचनाकारों द्वारा बेहतरीन काव्य रचनाएँ प्रस्तुत की गयीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news