सरगुजा

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया
23-Sep-2022 9:18 PM
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया

सरगुजा पुलिस ने 4 दिन कैंप कर दिल्ली व यूपी में की 4 मामलों में कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 सितंबर। सरगुजा पुलिस के ऑपरेशन साइबर क्लीन को बड़ी सफलता मिली है। नौकरी लगाने वाले कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग को धरदबोचा है। सरगुजा पुलिस ने 4 दिन कैंप कर दिल्ली व उत्तरप्रदेश में की 4 मामलों में लगातार सफल कार्रवाई की है।

आरोपियों को लाइव नौकरी का झांसा देते हुए पकड़ा गया। आरोपी नोएडा के सेक्टर 6 में कार्यालय खोलकर घटना को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों से 17 मोबाइल, 20 से अधिक मोबाइल सिम, 10 से अधिक एटीएम कार्ड, 20 हजार नकदी रकम सहित विभिन्न ऑनलाइन नौकरी साइट के लगभग 20,000 से अधिक के डाटा बरामद किए गए हैं।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नौकरी लगाने के नाम से ऑनलाइन साइट कंपनी का मैसेज प्राप्त होने पर उसके द्वारा उस कंपनी के द्वारा दिए गए नंबरों से संपर्क किया था, जिसमें उस अज्ञात नौकरी लगाने वाली एक कंपनी के द्वारा अलग-अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थिया को एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने एवं और अधिक पैसे देने पर शाखा प्रबंधक बनाए जाने के संबंध में उसे झांसे में लेकर अलग-अलग समय पर रकम प्राप्त कर राशि आहरित कर गबन कर लिया गया था।

प्रार्थी को नौकरी लगाने के नाम से अज्ञात कंपनी के द्वारा अपने आप को एक रिप्लेसमेंट एजेंसियों के साथ विभिन्न बैंक कंपनियों के साथ अधिकृत तौर पर संबंध होना बताकर प्रार्थिया को झांसे में लेकर घटना कारित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराध के विरुद्ध ऑपरेशन साइबर क्लीन चलाया जा रहा हैं।इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में दीगर राज्य जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार थाना प्रभारी गांधी नगर एवं थाना प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी। जहां पर सरगुजा पुलिस की टीम के द्वारा लगातार आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर एवं मुखबिर लगाकर अपने सूचना तंत्र के साथ-साथ तकनीक आधार पर पाए गए साक्ष्य से आरोपियों के लोकेशन एवं आरोपियों के रहने वाले स्थानों के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली।

जानकारी प्राप्त होने के उपरांत टीम के द्वारा दबिश देकर सेक्टर 6 नोएडा के बिजनेस सेंटर के एक कमर्शियल बिल्डिंग में बैठकर लाइव कॉल सेंटर का संचालन कर रहे हैं। अंतरराज्यीय गैंग को पकडऩे में सफल हुई। जहां पर सभी आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा अलग-अलग नौकरी लगाने वाली ऑनलाइन साइट के माध्यम से जॉब देने वाली कंपनियों के डाटा लाकर आरोपियों द्वारा विभिन्न नौकरी पाने वाले लोगों को झांसा देकर उनसे रकम प्राप्त कर उनके साथ धोखाधड़ी करना कुबूल किया।

सभी आरोपियों से अलग-अलग 17 मोबाइल 20 से अधिक मोबाइल सिम 10 से अधिक एटीएम कार्ड एवं 20 से 20,000 से अधिक विभिन्न नौकरी पाने वाले लोगों के संबंध में उनके मोबाइल नंबर एवं उनका डाटा व लैपटॉप बरामद किया गया।

मामले में पुलिस द्वारा मेरठ उत्तरप्रदेश निवासी अंकित चौहान, दिल्ली अशोक नगर निवासी टिंकू कुमार व उत्तरप्रदेश नोएडा ग्रेटर निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news