महासमुन्द

तीन साल से अधूरा है बागबाहरा रोड स्थित इंडोर स्टेडियम का निर्माण, अब फिर से टेंडर जारी
27-Sep-2022 3:05 PM
तीन साल से अधूरा है बागबाहरा रोड स्थित इंडोर स्टेडियम का निर्माण, अब फिर से टेंडर जारी

महासमुंद, 27 सितम्बर। पालिका पिछले तीन साल से बागबाहरा रोड स्थित इंडोर स्टेडियम का निर्माण करा रही है लेकिन आज तीन साल बीत गए
है आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है। इसकी वजह से शहर व आसपास गांव के खिलाड़ी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। लेकिन अब रुपए खर्च अधूरे निर्माण को जल्द ही पूरा कराने पालिका ने टेंडर जारी कर दिया है। अधूरे इंडोर स्टेडियम में अभी भी 35 लाख रुपए खर्च करना है। इसके बाद ही स्टेडियम का निर्माण पूरा होगा। इस तरह नगरीय प्रशासन से अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 35 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही अधूरे निर्माण कार्य पूरे कराएं जाएंंगे। 

Šमालूम हो कि इंडोर स्टेडियम में प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए महासमुंद शहर व आसपास के ग्रामीण खिलाड़ी इसके इंतजार में हैं, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण उन्हें स्टेडियम का लाभ नहीं मिल रहा है। कहा जा रहा है कि इंडोर गेम खेलने वाले खिलाडिय़ों को अब आने वाले दिनों में इस ग्राउंड का लाभ मिलेगा और वे प्रतिदिन यहां प्रैक्टिस कर पाएंगे। वर्ष 2019 से इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ था।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी का कहना है कि इंडोर स्टेडियम का कार्य इसी साल पूरा होगा। अधूरे निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन से 35 लाख रुपए मिले हैं।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम खैरा में पालिका ने इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। इसे बनाने में अब तक 1.34 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। पूर्व में विभाग से रुपए नहीं मिल पा रहे थे। वर्तमान में कांग्रेस की नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग को नगरीय प्रशासन से विकास कार्य के लिए राशि मिली है। उसी में से 35 लाख खर्च कर काम पूरा होगा। इंडोर स्टेडियम का ढांचा तो तैयार है, लेकिन फिनिशिंग का काम बाकी है। फिनिशिंग कार्य पूरा होने के बाद इंडोर गेम के आयोजन व प्रैक्टिस हो सकेंगे। इंडोर स्टेडियम नहीं होने से महासमुंद को मेजबानी का भी मौका नहीं मिल पा रहा है। काम पूरा होने पर बैटमिंंटन, कबड्डी, खो-खो सहित इंडोर गेम का आयोजन यहां हो सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news