रायपुर

ओम माथूर की नड्डा और पुरंदेश्वरी से चर्चा, दशहरा बाद आ रहे
28-Sep-2022 4:02 PM
ओम माथूर की नड्डा और पुरंदेश्वरी से चर्चा, दशहरा बाद आ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथूर नवरात्रि दशहरा के बाद अपना कामकाज सम्हालने रायपुर आएंगे। इससे पहले उन्होंने, मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ घंटेभर से अधिक की बैठक कर छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की राजनीति का पूरा फीडबैक लिया।

दरअसल, नड्डा और बीएल संतोष ने मंगलवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय महामंत्रियों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। ये सभी, आने वाले एक वर्ष के दौरान होने वाले चुनावी राज्यों के प्रभारी है। इनकी नियुक्तियां 9 सितंबर को गई थी। नड्डा ने पहले संयुक्त और फिर प्रभारियों से अलग-अलग चर्चा जो काफी अहम मानी जा रही है। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में श्री माथूर ने की इस बैठक में शामिल होने और नड्डा से चर्चा की बात कही। साथ ही अन्य किसी प्रश्न का जवाब देने से इंकार किया। समझा जा रहा है कि श्री नड्डा जो पूर्व में करीब 5 वर्ष तक छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी रहे हैं, ने माथूर को यहां की राजनीति का पूरा गुणा-भाग बताया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रभार काल में नड्डा को डॉ. रमन सिंह का करीबी रहे हैं। ऐसे में नड्डा माथूर की इस वन-टू-वन चर्चा में किन्हें महत्व देना है किन्हें नहीं, इसे भी स्पष्ट किया गया होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा के बाद ही माथूर दशहरा बाद रायपुर आने का कार्यक्रम बनाया है। श्री माथूर की पूर्व प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से भी चर्चा कर पूरी जानकारी ली। पुरंदेश्वरी भी दो वर्ष तक छत्तीसगढ़ की प्रभारी रही हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news