रायपुर

इंग्लैंड के इंजीनियर दंपत्ति के साथ लूट, नकाबपोश दो एयरबैग, एक सूटकेस ले भागे
06-Oct-2022 2:38 PM
इंग्लैंड के इंजीनियर दंपत्ति के साथ लूट, नकाबपोश दो एयरबैग, एक सूटकेस ले भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर।
नई राजधानी नवा रायपुर में नकाबपोश लुटेरे सक्रिय हैं। दो दिन पहले एक  विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी हो गई।  इस घटना ने शांत और सुरक्षित छत्तीसगढ़ की छवि पर बट्टा लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 बाइकों पर 3 अज्ञात बाइक सवारों ने कार की डिग्गी से 2 एयरबैग और 1 सूटकेस लेकर फरार हो गए। इंग्लैंड में आईटी इंजीनियर का काम करने वाले केरल निवासी किरण शंकर 25 सितंबर को तिरूवनंतपुरम, केरल से अपनी जापानी मूल की पत्नी मिएको और अपनी बेटी अमेलिया के साथ रायपुर घुमने आए थे और जोरा स्थित होटल मैरियट में रूके थे। 27 सितंबर को शंकर दंपत्ति अपना सामान लेकर होटल से चेकआउट किया और वापसी की फ्लाइट रात साढ़े 9 बजे होने के कारण अपने स्थानीय मित्र पंकज राजपूत के साथ रायपुर के आसपास घुमने का प्लान बनाया और नया रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में लंच करके चंपारण स्थित हनुमानजी के टीला मंदिर के दर्शन करने चले गए।

वापस रायपुर आने के दौरान बच्ची के उल्टी करने के कारण नया रायपुर स्थित बालको अस्पताल के पास कार को रोककर डिग्गी में रखे सामान में से बच्ची के कपडे लेने गए और डिग्गी खुला छोडक़र दोनों पति-पत्नी कार से अलग होकर सडक़ किनारे कपडे चेंज करने लगे, तभी 1 काली बाइक पर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए और कार की खुली डिग्गी से 1 सूटकेस और 2 एयरबैंग लेकर फरार हो गए। इसमें कुल 2.88 लाख के सामान थे। पीडित दंपत्ति के मुताबिक आरोपी अपने चेहेरे पर स्कार्फ बांधे हुए थे और सभी की उम्र लगभग 25-30 साल की थी। साथ ही सभी टी शर्ट, बनियान व पेंट पहने थे। पीडितों के मुताबिक बच्ची की सुरक्षा की वजह से कोई विरोध नहीं किया। हालांकि पीडित वारदात के बाद पुलिस थाने गए थे, लेकिन फ्लाइट का टाइम होने के कारण पुलिस को पूरा घटनाक्रम बता कर  बिना एफआईआर कराए  चले गए। लेकिन पीडित दंपत्ति ने बुधवार को नया रायपुर पहुंचकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news