रायपुर

भारत पेट्रोलियम के पंप बंद ट्रांसपोर्टर ने फिर खड़े किए टैंकर
06-Oct-2022 5:18 PM
 भारत पेट्रोलियम के पंप बंद ट्रांसपोर्टर ने फिर खड़े किए टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। भारत पेट्रोलियम के राजधानी और प्रदेश भर के पैट्रोल पंप गुरुवार से एक बार फिर बंद रहे।  नई परिवहन दर को लेकर टैंकर ओनर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है।  पखवाड़े भर पहले भी टैंकर ऑनर्स बंद कर चुके हैं। कई दौर की बैठक के बाद भी नई परिवहन दर की विसंगति दूर करने में कंपनी दिलचस्पी नहीं ली।

 छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टेंकर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की नई निविदा में परिवहन की दर वर्तमान से 30 प्रतिशत कम कर दिए जाने से टेकर ओनर्स को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं अभी तक कंपनी में ढाई सौ टैंकर से परिवहन होता रहा है। जिसे नई निविदा में मात्र 109 टैंकर कर दिया गया है। इससे मालिकों के समक्ष अपनी 141 टैंकर को खड़ी कर देने की मजबूरी  है। इन टैंकरों के खड़ी हो जाने से उन पर आश्रित चालक परिचालक को रोजी रोटी के लिए मोहताज होना पड़ेगा।

 उन्होंने बताया कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जो नई परिवहन दर लागू किया है वह आगामी पांच वर्षों तक प्रभावी रहेगी। प्रचलित नियमों के तहत परिवहन दर को वर्तमान से अधिक तय किया जाना था। लेकिन कंपनी ने कम कर दिया है। इस विसंगति की और कंपनी और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराए जाने के साथ साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कई दौर की बैठक, अब तक बेनतीजा रही है।

 एसोसिएशन के महासचिव हेमंत सोनी ने बताया कि रायपुर के लखोली में भारत पेट्रोलियम  का प्रदेश में एकलौता डिपो है। इस डिपो से छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ओनर एसोसिएशन से जुड़े व्यवसायी कंपनी के लागू निविदा के अनुसार परिवहन दर पर पेट्रोल व डीजल का परिवहन करते हैं।

 श्री सोनी ने बताया कि पखवाड़े भर पहले दो दिन हडताल किया गया।  आने वाले दिनों में अगर एसोसिएशन की मांग नहीं मानी जाती है तो क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में सुजीत साव, गोल्डी, दिनेश यादव, राजेश यादव, संतोष सिंह, रामनिवास साथ, अभिषेक, मनोज, मोहन, रवि, रमेश व अरविंद चन्द्राकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news