रायगढ़

बाइक लूट, दो गिरफ्तार
14-Oct-2022 5:17 PM
बाइक लूट, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  14 अक्टूबर।
जूटमिल पुलिस ने लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट की बाइक तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी की जब्ती की गई है।

पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को पुलिस चौकी जूटमिल में डी.बी पावर. प्लांट में हेल्फर का काम करने वाला हेतराम सारथी  ग्राम टुन्ड्री जांजगीर चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अक्टूबर की  शाम लगभग 05 बजे अपने ससुराल तरकेला से दोनो पति-पत्नि खाना खाकर रात्रि करीब 10.15 बजे अपने घर टुन्ड्री (डभरा) जाने के लिये मोटर सायकल क्र सीजी 11 सी 8039 से निकले थे, तरकेला से थोडी दूर आगे नाला के पास इसकी पत्नि बाथरूम लगने से रूके थे, उसी समय तरकेला तरफ से एक स्कुटी नीले रंग में तीन व्यक्ति इनके पास आकर रूके और तुम लोग यह क्या कर रहे हो कहकर मारपीट करने लगे तथा जेब में रखे  2 हजार एवं एक मोबाईल और मोटरसाइकिल को लूट कर भाग गये। 

चक्रधरनगर क्षेत्र टीवी टावर के पास रहने वाले सुशील सारथी और प्रभात राय को लूटपाट में शामिल होने की शंका जताया। तत्काल पुलिस टीम की दोनों संदेहियों की धरपकड़ में लग गई जिन्हें चक्रधरनगर क्षेत्र में दबिश हिरासत में लिया गया। 

आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी विजय यादव निवासी मि_ूमुड़ा दुर्गा चैक, जूटमिल के साथ मिलकर लूटपाट करना बताये। आरोपियों के मेमोरंडम पर लूट की मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सीजी 11 सी-8039 तथा घटना प्रयुक्त नीला रंग का स्कूटी जिसके नंबर प्लेट में नेल पॉलिश से टेढे-मेढे अक्षरों में सीजी यु 2596 लिखा हुआ है कि जब्ती किया गया । लूटपाट के अपराध में आरोपी  सुनील सारथी उम्र 22 साल निवासी छोटे अतरमुड़ा विनोद पानठेला के पीछे टीवी टावर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ ,आरोपी प्रभात राय उम्र 20 साल निवासी टीवी टावर के पीछे कृष्णा नगर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। फरार आरोपी विजय यादव निवासी मि_ूमुड़ा दुर्गा चैक, जूटमिल की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news