बस्तर

5 दिन में 184 जुआरी पकड़ाए, 46 मामले और लाखों रुपये जब्त
26-Oct-2022 6:13 PM
5 दिन में 184 जुआरी पकड़ाए, 46 मामले और लाखों रुपये जब्त

सबसे ज्यादा आरोपी कोतवाली में पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 अक्टूबर। दीपावली के शुरुआत से ही बस्तर पुलिस की कड़ी नजर जुआरियों पर थी, जिसके चलते बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर मुखबिर लगाकर जुआरियों के खेल पर नजर लगाए हुए थी। इसी तारतम्य में बस्तर पुलिस ने 46 मामलों में 184 जुआरियों को पकडऩे में सफलता हासिल की, जिनके पास से 2 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की गई।

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि बस्तर जिले में दीपावली पर्व के दौरान अभियान चलाकर जुआ खेल रहे जुआरियों पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दीपावली पर्व के दौरान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ खेलने की लगातार जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद थाना एवं अनुभाग स्तर पर जुआ कार्यवाही के लिए टीम बनाया गया, 21 से 25 अक्टूबर तक जुआ के कुल 46 मामलों पर कार्रवाई किया गया है, जिसमें 184 आरोपियों पर कार्रवाई कर 2,87,490/-रूपये जब्त की गई।

 जुआ एक्ट की कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर, बोधघाट, परपा, भानपुरी, नगरनार, कोडेनार, बस्तर, करपावंड, बडांजी, बकावंड के  द्वारा किया गया। इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा मामले कोतवाली में दर्ज करने के साथ ही 45 आरोपी भी पकड़े गए, जिनके पास से 1लाख 71 हजार 60 रुपये बरामद किया गया।

 बोधघाट थाना में 8 मामले , 38 आरोपी व 50 हजार 650 रूपये बरामद किया गया, नगरनार- प्रकरण 07, आरोपी 26, राशि 16 हजार 590/-रूपये रुपये, परपा में 7 मामले , आरोपी 24, राशि 11,400/-रूपये।

भानपुरी- प्रकरण 07, आरोपी 20, राशि 6400/-रूपये। बडांजी- प्रकरण 02, आरोपी 9, राशि 8790/-रूपये। कोडेनार- प्रकरण 04, आरोपी 10, राशि 11,200/-रूपये। करपावंड- प्रकरण 01, आरोपी 04, राशि 7,500/-रूपये। बकावंड- प्रकरण 02, आरोपी 04, राशि 3010/-रूपये। बस्तर- प्रकरण 01, आरोपी 04, राशि 890/-रूपये बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news