राजनांदगांव

धारदार हथियार से हत्या का प्रयास
06-Nov-2022 1:28 PM
धारदार हथियार से हत्या का प्रयास

आरोपी को भेजा गया जेल
राजनांदगांव, 6 नवंबर। घर के अंदर घुसकर धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 4 नवंबर को   सुबह घर में पोताई कर रही थी। उसी समय उसका देवर उमेश मंडावी उसकी बूढ़ी सास सोनाईबाई मंडावी के साथ घर में बैठकर बातचीत कर रही थी। कुछ समय बाद उनकी जेठानी श्रीमती उमेश मंडावी परछी की तरफ आकर देखी तो गुड्डु आक्रोशित होकर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से बूढ़ी सास सोनाईबाई को मार दिया तो उनकी जेठानी श्रीमती उमेश मंडावी ये क्या कर दिए हो गुड्डु को बोली। इस बात को सुनकर प्रार्थिया आकर देखी तो उनकी बूढ़ी सास जमीन में चित हालत में गिर गई थी। उनके गर्दन के नीचे खून बह रही थी। गली तरफ  से उनके पति योगेश मंडावी आया, बूढ़ी सास को देखकर उमेश मंडावी को बोला कि दादी मां को क्यों मार दिए, गर्दन के पास से खून बह रहा है तथा उनके देवर उमेश मंडावी को उनके पति द्वारा पकडऩे का प्रयास किया, जो धारदार हथियार को लहराते आरोपी वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर थाना बोरतलाव में अपराध क्रमांक 67/2022 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया है।

बोरतलाव थाना प्रभारी उप निरीक्षक पिल्लुराम मंडावी के नेतृत्व में थाना स्टॉफ द्वारा आरोपी उमेश मंडावी 27 वर्ष को 5 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक  अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उप.निरीक्षक पिल्लुराम मंडावी, प्र. आर. राजेश ठाकुर, प्र.आर. सुंदरूराम चंद्रवंशी, आर. युगेन्द्र देशमुख, आर. गुलशन कंवर, आर. रविन्द्र दीवान, आर. देवसिंह जगत, आर. भवानी विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news