राजनांदगांव

नक्सल समस्या पर बनी छग फिल्म ‘नवा बिहान’
06-Nov-2022 2:25 PM
नक्सल समस्या पर बनी छग फिल्म ‘नवा बिहान’

  11 से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर। ओम गंगे प्रोडक्शन निर्माता रवि बहादुर सिंह और आशीष सुरेंद्र गंजीर के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘नवा बिहान’ छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या जैसी गंभीर मुद्दे व रोमांटिक, पारिवारिक ड्रामा पर बनी है।

फिल्म के निर्माता निर्देशक ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस फिल्म का निर्माण बस्तर के बीहड़ इलाकों में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकारों ने सुदूर इलाकों में शूटिंग कर फिल्म निर्माण पर विशेष सहयोग किया। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में आकाश सोनी, इशिका यादव, रवि साहू, उपासना वैष्णव, ललित उपाध्याय, विक्रांत नरसिंह, योगिता मढरिया, श्रेया महंत, प्रांजल सिंह राजपूत, नरेंद्र काबरा, सुमित्रा साहू, शमशीर शिवानी, संतोष निषाद, हेमंत निषाद, भानुमति कोसरे, राजेश बोनिक ने जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। फिल्म की कहानी सोनू ठाकुर की है। पटकथा और संवाद राज बंजारे ने किया है। छायांकन में प्रमोद के नायक कैमरे पर अपना जादू बिखेरा है। फिल्म में संगीत निर्देशन किया सागर बोस ने, गीतकार रैपर अंकित, देवेश अमोरा, भुनेश्वर यादव है। नित्य निर्देशन स्व. निशांत उपाध्याय, राकेश यादव, संजू टांडी ने संभाला है।

फिल्म के निर्माता ने बताया कि फिल्म नवा बिहान मिक्सिंग किया है जितेंद्रम देवांगन आलाप स्टूडियो ने एवं फिल्म को एडिट किया है सतीश देवांगन ने। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कल्चर के साथ-साथ सुमधुर संगीत से सजी फिल्म 11 नवंबर से प्रदेश के नजदीकी 20 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news