राजनांदगांव

मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना, एक वर्ष में सवा करोड़ की दवाईयां बिकी
06-Nov-2022 3:01 PM
मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना, एक वर्ष में सवा करोड़ की दवाईयां बिकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
उच्च गुणवत्ता की जेनरिक दवाईया सस्ती दरों पर आधी कीमत में सुलभता से उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गयी है, योजना के तहत प्रदेश सहित राजनांदगांव जिले में सस्ती दवा योजना का लाभ देने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के रूप में दुकान संचालित किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा रेल्वे स्टेशन टैक्सी स्टैंड के पास एवं कमला कालेज रोड हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास दो स्थानों पर धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है, जहां 50 प्रतिशत कम दर पर शासन द्वारा निर्धारित सस्ती दर पर सभी जेनेरिक दवाईयां उन्हें सुगमता से उपलब्ध हो रही है। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोग कम दाम में दवा खरीद स्वास्थ्य सहित आर्थिक लाभ भी ले रहे हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए रजानांदगांव जिले में प्राथमिक उपचार के लिए मुख्यमंत्री प्राथमिक चिकित्सा कीट तैयार किया गया है। जिसका भी नागरिकों को लाभ मिल रहा है।

राजनांदगांव का राज्य में तीसरा स्थान
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्ग की जरूरत को ध्यान में रखते धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स की पहल की थी। जिसमें 29 बड़ी ब्रांडेड जेनेरिक मेडिसिन बनाने वाली कंपनियों की दवाइयां उपलब्ध है। जिले के नगरीय निकायों में 5 श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स संचालित है। उक्त मेडिकल स्टोर से नागरिक दवा खरीद कर बीमारी से राहत प्राप्त कर आर्थिक लाभ ले रहे है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में एक वर्ष में एक करोड़ 32 लाख 47 हजार रुपए के लागत की दवाईयां, सर्जिकल उपकरण, हर्बल उत्पाद की बिक्री की गई है। जिसमें राजनांदगांव जिला संस्थागत दवाई विक्रय के मामले में राज्य में 3रे स्थान पर है। इस योजना के अंतर्गत 38 हजार 507 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। जिससे हितग्राहियों को 28 लाख 4 हजार 153 रुपए की बचत हुई है।
 

 किट बिक्री की नवीन पहल
शासन की जन कल्याणकारी योजना जेनेरिक मेडिकल स्टोर के प्रति लोगों का रूझान देखते राजनांदगांव जिला के धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में नवीन पहल करते नागरिकों की प्राथमिक उपचार के लिए मुख्यमंत्री प्राथमिक चिकित्सा कीट तैयार किया गया है। जिसका भी अच्छा प्रतिसात मिला और 5 माह पूर्व से तैयार कीट से धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में 1945 मुख्यमंत्री प्राथमिक चिकित्सा किट की बिक्री की गई। जिसमे विभिन्न प्रकार के 10 अति आवश्यक दवाओं व सर्जिकल आईटम्स को रखा गया है। कीट मेें टेबलेट पैरासिटामोल 650 एमजी, टेबलेट मेट्रोनिडाजोल 400 एमजी, टेबलेट एंटासिड, टेबलेट ओंदनसेटरों 4 एमजी, ओआरएस पावडर,  कॉटन रोल 200 ग्राम, 6 रोल बैंडेज पोविडोन आयोडीन ओइन्ट 30 एमजी, लोशन प्रोविडान 500 एमएल, एंटिसेप्टिक लिक्वीट

100 एमएल एवं थर्मामीटर संग्रहित है।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील करते कहा है कि सस्ती दवा योजना का लाभ लेने धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर से ही दवा खरीदें और आर्थिक बोझ से निजात पाएं, क्योंकि आज लोगों की आधी आमदनी ईलाज में ही खर्च हो जाती है। जिससे राहत देने शासन ने सस्ती दवा योजना प्रारंभ की है। जिसमें आम जनता को ब्रांडेड जेनरिक दवाईयां एवं सर्जिकल आइटम्स सस्ती दरों पर सुलभता से प्राप्त हो सके, जहां  मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक छूट मिल रही हैै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news