राजनांदगांव

पदोन्नति आदेश को यथावत रखने नवाज से मिला छग सहायक शिक्षक फेडरेशन
06-Nov-2022 3:05 PM
पदोन्नति आदेश को यथावत रखने नवाज से मिला छग सहायक शिक्षक फेडरेशन

संशोधन का विकल्प खुला रखने की भी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर। शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति से मचे बवाल के बीच छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने नवाज खान से भेंटकर आदेश को यथावत रखने की मांग की है। वहीं फेडरेशन ने वैकल्पिक रूप से संशोधन को खुला रखने की भी मांग की है। बड़े पैमाने पर सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत किया गया है। इसको लेकर एक शिक्षकों का धड़ा आंदोलनरत है। यानी एक तरफ पदोन्नति आदेश के पक्ष में दूसरे संगठन समर्थन में हैं। वहीं विरोध के लिए एक संगठन  विरोध पर है। एक दिन पहले शिक्षक कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों द्वारा राजनांदगांव जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर सूची को रद्द करने की मांग की थी। वहीं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष खान से मुलाकात कर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आदेश को यथावत रखने की मांग की है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बैंक अध्यक्ष नवाज खान से मुलाकात कर बताया कि पदोन्नति आदेश में नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया है। कुछ संगठन अनर्गल आरोप लगाकर पदोन्नति सूची को रद्द करने का माहौल बना रहे हैं। 24 साल बाद शिक्षकों को पदोन्नति नसीब हुई है। ऐसे में पदोन्नति सूची को रद्द करने की मांग गैरवाजिब है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news