बस्तर

समाज हर क्षेत्र में कर रहा है विकास -महेश
06-Nov-2022 9:45 PM
समाज हर क्षेत्र में कर रहा है विकास -महेश

धूमधाम से मनाई सहस्त्रबाहु जयंती 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
विश्रामपुरी,  6 नवंबर।
डड़सेना कलार समाज बांसकोट द्वारा समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहुु अर्जुन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के संभागीय अध्यक्ष महेश जैन थे। अध्यक्षता ग्राम प्रमुख ललित बैध ने किया जबकि विशेष अतिथि के रूप में संभागीय कोषाध्यक्ष लीलाराम सिन्हा, युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष योगेश सिन्हा, केशकाल मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, सचिव पोचेन्द्र सिन्हा, उप सरपंच अशोक शार्दुल, चारामा मंडल सचिव मनोज सिन्हा, किशन पांडेय, उत्तर जैन, टकेश्वर जैन उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश जैन ने कहा कि आज समाज हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। पहले मुख्यालय में ही भवन हुआ करता था, लेकिन अब हर उस गांव में भवन का निर्माण हो चुका है, जहां समाज के लोग निवास करते हंै। राजनीति, व्यवसाय, कृषि के अलावा शासकीय सेवा में भी समाज के लोग आगे बढ़ रहे हंै। 

 युवा प्रभाग के अध्यक्ष योगेश सिन्हा ने कहा कि समाज के पूर्व के पदाधिकारियों ने जिस तरह से शिक्षा को महत्व दिया था, उसका नतीजा अब मिलने लगा है कि बांसकोट जैसे छोटे से गांव से भी अब समाज के युवा डिप्टी कलेक्टर, एमबीबीएस डॉक्टर बन रहे हंै। समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बंधकर रहना होगा, तभी आगे भी विकास संभव हो पाएगा। 

सभा को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। इससे पूर्व सामाजिक भवन से निकली कलश यात्रा गांव के प्रमुख गलियों से उइका पारा पहुंची, जहां से वापस सामाजिक भवन में सभी लोग पहुंचे। जहां पर सभा संपन्न हुई। समाज के पदाधिकारियों ने हॉल ही में छत्तीसगढ़ स्तरीय अंडर 17 टेनिस बाल क्रिकेट टीम में चयन हुए गांव के सौरभ शार्दुल का सम्मान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सचिव नारायण सेठिया, आत्मा राम सिन्हा, भुवन शार्दुल, मनोज शार्दुल, सजीवन शार्दुल, कनक पांडेय, गजाधर पांडेय, अशोक पांडेय, सलीक सेठिया, ईश्वर सेठिया, रोशन शार्दुल, दिनेश्वर शार्दुल, जागेश्वर शार्दुल, चेतन पांडेय, संध्या सेठिया, नेमी पांडेय, गनेशिय शार्दुल, प्रतिमा शार्दुल, कमला पांडेय का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सुनील शार्दुल ने व आभार व्यक्त बंशी पांडेय ने किया।

निर्माणाधीन मंदिर का किया निरीक्षण
जयंती के अवसर पर बांसकोट पहुंचे केंद्रीय पदाधिकारियों ने समाज के ईष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु के निर्माणाधीन मंदिर का भी निरीक्षण किया और इस निर्माण के लिये स्थानीय समाज के लोगों को बधाई दी। साथ ही मंदिर निर्माण के लिये हर संभव मदद करने का आश्वाद्वन भी दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news