बस्तर

डिमरापाल अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर-अविनाश
08-Nov-2022 9:16 PM
डिमरापाल अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर-अविनाश

व्यवस्था जल्द ठीक नहीं होने पर युवा मोर्चा करेगा उग्र आंदोलन

जगदलपुर, 8 नवम्बर।  बस्तर संभाग के एक मात्र सबसे बड़े शासकीय चिकित्सा अस्पताल जिसकी आधारशिला पूर्व सांसद स्व. बलिराम कश्यप के प्रयासों व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में पूर्ण हुआ था, जिसका लोकार्पण तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में किया गया था। लगभग 400 करोड़ रुपये के लगातार से पूर्ण हुआ विशाल स्व, बलिराम कश्यप के स्मृति में डिमरापाल चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल आज खुद के ही उपचार को तरस रहा है। 

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि  भाजपा शासन काल के वक्त पूर्व सांसद स्व. बलिराम कश्यप के अथक प्रयासों के बाद डिमरापाल चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला  रखी गई थी। जिससे पूर्ण करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बस्तर संभाग की जनता को स्वास्थ्यगत दृष्टि से एक बड़ी सौगात के रूप के सौंपा था, किन्तु जबसे कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य की सत्ता में आई है तबसे आज दिनांक तक डिमरापाल चिकित्सा महाविद्यालय की इस्तिथी खुद ही वेंटिलेटर पर है। जगह-जगह मल-मूत्र पड़े पाए जाते हंै। दीवारों और छतों से मल टपक रहे हंै, डिमरापाल अस्पताल में अनुभवी चिकित्सको की अत्यंत कमी है, जो अनुभवी चिकित्सक विगत कई वर्षों से सेवा दे रहे थे, उन चिकित्सकों को भी कांग्रेस सरकार ने अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है, नए चिकित्सकों की भर्ती या स्थानांतरित डिमरापाल चिकित्सा महाविद्यालय में एक लंबे अंतराल तक नहीं किया गया है। 

सरकार की उदासीनता की वजह से नए अनुभवी चिकित्सक यहां सेवा देना नहीं चाहते हंै। स्वास्थ्य उपकरणों को संचालित करने हेतु टेक्नीशियन नहीं होने के वजह से उपकरण भी जजर्र इस्तिथी में है। इस वजह से मजबूरन मरीजो को दर बदर भटक कर एक बड़ी राशि दे कर प्राइवेट संस्थाओ में जाँच करना पड़ रहा है। 

जिलाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि कांग्रेस सरकार के स्वास्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव को पंचायत मंत्रालय की तरह स्वास्थ मंत्रालय से भी तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, क्यों कि उनके मंत्री रहते डिमरापाल अस्पताल की तरह सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था गर्त पर चली गई है। 

स्थानीय विधायक,मंत्री भी डिमरापाल चिकित्सा व्यवस्था को राम भरोसे छोड़ चुके हैं, ना मरीजो की सुध लेते कभी दिखाई पड़ते है, बस्तर सम्भाग की जनता आज डिमरापाल में अपार गंदगी और लचर स्वास्थ सुविधाओं से त्रस्त हो चुकी हैं। जिलाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि अगर यह सभी खराब व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक नही की जाती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार व प्रबंधन के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news