राजनांदगांव

मोहारा मेला में मिठाई की खूब बिक्री, परंपरागत झूले के लिए मची रही होड़
09-Nov-2022 3:42 PM
मोहारा मेला में मिठाई की खूब बिक्री, परंपरागत झूले के लिए मची रही होड़

परिजनों के साथ लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ, समापन आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अंचल के सबसे बड़े मोहारा मेला कारोबार के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हुआ है। लाखों की भीड़ ने मोहारा मेले में व्यवसायियों को मायूस नहीं किया। श्रद्धालुओं और मेले देखने पहुंचे लाखों की उपस्थिति से कल दिनभर मिठाई, झूले, गन्ना और मनोरंजन व्यापारी काफी व्यस्त रहे। परंपरागत झूले के अलावा इलेक्ट्रॉनिक झूलों में चढऩे-उतरने के लिए लोगों में भीड़ रही। वहीं छोटे बच्चों ने हाथ से चलाने वाले झूलों का मजा लिया। वहीं इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन, ब्रेक डांस एवं हवाई झूले खचाखच भरे रहे। मोहारा मेले में करीब दो साल बाद लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। कोरोनाकाल में मेले पर भी ग्रहण लगा रहा। भारी भरकम भीड़ के पहुंचने की संभावना के चलते पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। शिवनाथ नदी तट पर बांस के बेरिकेट्स लगाए गए थे। नदी के किनारे गोताखोरों की एक टीम तैनात रही। गोताखोर नदी में चक्कर लगाते रहे।

सुबह 11 बजे के बाद देर शाम तक मेला स्थल भरा रहा। परिवार समेत लोगों ने मेला का मजा लिया।  वहीं चार्ट, गुपचुप, मिठाई, गन्ने की खरीदी-बिक्री हुई। मेला स्थल में परिवार के लोगों ने थकान होने के बावजूद अपना उत्साह कम नहीं होने दिया। देहात इलाकों से पहुंचे लोगों ने बच्चों को परंपरागत तौर पर सिर पर मेला घुमाया। छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की धुन भी मेला में लोगों को सुनाई दी। पुलिस की ओर से लोगों को समय-समय पर सुरक्षा को लेकर ताकीद किया गया। राजनांदगांव शहर के अलावा बालोद जिले के सरहदी गांव के ग्रामीण मेला में घूमने के लिए पहुंचे। यातायात बंदोबस्त भी काफी सख्त रही। मेला स्थल में दीगर इलाकों के पहुंचे व्यापारियों का उत्साह भीड़ को देखकर दोगुना हो गया। दुकानों में खानपान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। बड़े व्यापारियों के होटलों में तरह-तरह के खानपान की सामग्री की खूब बिक्री हुई। ग्रामीण परंपरागत रूप से दोहा बोलते राउत नाचा करते मेला प्रांगण में पहुंचे। इस साल मोहारा मेला का नजारा देखने लायक था। कार्तिक पूर्णिमा की सुबह से देर शाम तक भीड़ से मेला स्थल खचाखच भरा रहा। 7 नवंबर से शुरू हुए मोहारा मेला का आज अंतिम दिन है।  इस बीच तीन दिवसीय मोहारा मेला में व्यवसाय करने के लिए जिले समेत अन्य जिलों के व्यवसायी भी मेला स्थल में अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय करने पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news