राजनांदगांव

नशाखोर दो, गैरहाजिर शिक्षक और एचएम निलंबित
10-Nov-2022 1:13 PM
नशाखोर दो, गैरहाजिर शिक्षक और एचएम  निलंबित

डीईओ ने एक ही दिन 4 के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर।
कार्य के दौरान नशे में मदमस्त रहने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने निलंबित कर दिया है। वहीं डीईओ ने एक दूसरी कार्रवाई करते शाला में बिना अनुमति गैरमौजूद प्रधान पाठक और शिक्षक को भी निलंबित किया है। इस तरह एक ही दिन डीईओ ने 4 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाकर निलंबन का फरमान जारी किया। इससे शिक्षा महकमे में हडक़ंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दो सहायक शिक्षकों विश्वनाथ चंद्रवंशी और गणेशराम साहू के खिलाफ आए दिन गैरहाजिर रहने की शिकायत मिल रही थी।  डोंगरगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने दोनों सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। डीईओ ने एक दूसरी कार्रवाई करते आलीवारा के विज्ञान सहायक शिक्षक रोशन कुमार चंद्रवंशी के खिलाफ कार्रवाई की है। उन पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का आरोप था। स्पष्टीकरण का उन्होंने  जवाब नहीं दिया। इस आधार पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। डीईओ ने एक और कार्रवाई करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छुरिया के जांच प्रतिवेदन के आधार पर तुमड़ीलेवा में पदस्थ प्रधान पाठक राजीव टेमरे को 27 एवं 28 अक्टूबर को दो दिन का स्कूली अवकाश घोषित करने पर निलंबित किया है। इस वजह से उन्हें भी डीईओ ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आधार पर सस्पेंड किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news