राजनांदगांव

रात्रिकालीन क्रिकेट, महावीर इंडियंस ने मारी बाजी
10-Nov-2022 3:55 PM
रात्रिकालीन क्रिकेट, महावीर इंडियंस ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर।
जैन समाज रायपुर के द्वारा बीटीआई ग्राउंड में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित जैन यूनिटी क्रिकेट लीग (जेयूसीएल) के दूसरे संस्करण में राजनंादगांव की महावीर इंडियन ने फाईनल मुकाबला जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।

स्पर्धा का सभी मुकाबला जीतकर फाईनल में पहुंची महावीर इंडियन्स राजनांदगांव का मुकाबला रायपुर की सुपर डैडै टीम के बीच हुआ। महावीर इंडियन्स के कप्तान प्रशांत बोहरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। महावीर इंडियन्स राजनांदगांव के प्लेयर्स शानदार बल्लेबाजी करते निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन का पहाड़ खड़ा किया। जिसमें तन्मय जैन ने 23 गेंद में 57 रन एवं प्रशांत जैन ने मात्र 14 गेंद में 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। रायपुर की सुपर डैडै की टीम महावीर इंडियन्स के 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मात्र 90 रन बना कर सिमट गई। महावीर इंडियन्स की तरफ से शुभम बोहरा ने शानदार 3 विकेट, प्रशांत जन ने 2 विकेट तथा तन्मय जैन एवं निलेश जैन ने एक-एक विकेट लिए। क्षेत्ररक्षण के दौरान महावीर इंडियन्स के श्रेयांस जैन एवं तन्मय जैन ने सीमा रेखा से बाहर जाती गेंद को आपसी तालमेल से शानदार कैच कर मैच का रूख महावीर इंडियन्स की तरफ मोड़ दिया। इस प्रकार महावीर इंडियन्स राजनांदगांव ने 44 रन से शानदार जीत दर्ज की।

जैन समाज राजनांदगांव के क्रिकेटप्रेमी अपनी टीम के खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए बस से रायपुर पहुुंचे, जो अपनी टीम महावीर इंडियन्स के पक्ष में लगातार सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। जिससे महावीर इंडियन्स के खिलाडिय़ों का जोश दोगुना हो गया।

महावीर इंडियन्स राजनांदगांव के कप्तान प्रशांत बोहरा ने ट्रॉफी पर कब्जा कर साथी खिलाडिय़ों  शुभम बोहरा, प्रशांत जैन, निलेश जैन, तन्मय जैन, यश जैन, गौतम सालेचा, निर्भय जैन, पंकज सेठिया, विपीन जैन, करण बैद गोपू, श्रेयांश जैन, विनीत जैन, प्रियांश डागा, दर्शन जैन, कुशाग्र जैन, प्रितीश जैन को जीत की बधाई दी एवं अपने उद्बोधन में बताया कि जैन समाज रायपुर द्वारा आयोजित  जैन यूनिटी क्रिकेट लैगिस के प्रथम संस्करण में उनकी टीम उप विजेता रही थी। कप्तान प्रशांत बोहरा ने यह भी बताया कि उनकी टीम महावीर इंडियन्स का यह 5वीं बड़ी खिताबी जीत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news