राजनांदगांव

जामा मस्जिद चुनाव के लिए एडहाक कमेटी का गठन
10-Nov-2022 3:55 PM
जामा मस्जिद चुनाव के लिए एडहाक कमेटी का गठन

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ  बोर्ड के आदेश पर शहर से 10 शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर।
इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद पठानपारा राजनांदगांव में आगामी दिनों होने वाले मुतवल्ली (अध्यक्ष) चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ  बोर्ड रायपुर द्वारा संशोधन आदेश जारी कर नए सिरे से एडहाक कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी में शहर से 10 लोगों को शामिल किया गया है और आगामी दो माह के भीतर पूरी पारदर्शिता के साथ जामा मस्जिद का चुनाव संपन्न कराने का आदेश पारित किया है। 10 सदस्यीय एडहाक कमेटी जामा मस्जिद का चुनाव संपन्न कराएगी।

एडहाक कमेटी के संयोजक हामीद खान ने बताया कि इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद पठानपारा  राजनांदगांव के  मुतवल्ली (अध्यक्ष) द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद यहां चुनाव कराया जाना है। पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ  बोर्ड द्वारा एडहाक कमेटी का गठन किया गया था। पूर्व में गठित कमेटी को निरस्त करते नवीन एडहाक कमेटी का गठन किया है। नवीन कमेटी में शहर के 10 लोगों को शामिल किया गया है। कमेटी में अल्हाज हामीद खान संयोजक पूर्व एफओ,  हाजी खालिद अंसारी कृषि विस्तार अधिकारी,आदिल रिजवी, आसिम अहमद अधिवक्ता, परवेज अख्तर अधिवक्ता, मो. हसन अधिवक्ता, हाजी अताउल्लाी खान, सैय्यद इकबाज हुसैन, मो. अकबर खान व सुहैल रिजवी शामिल हैं।  संयोजक हामीद खान ने बताया कि वक्फ बोर्ड द्वारा एडहाक कमेटी को 60 दिवस के भीतर पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने का आदेश पारित हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news