रायगढ़

सडक़ किनारे घूमते तेंदुआ का वीडियो फैला, दहशत
15-Nov-2022 4:42 PM
सडक़ किनारे घूमते तेंदुआ का वीडियो फैला, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 नवंबर।
नवगठित सारंगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले बरमकेला क्षेत्र के जंगलों में पिछले कुछ महीनों से एक तेंदुआ द्वारा लगातार मवेशियों व बकरियों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाया जा रहा है। गत तीन माह पहले भी दो तेदुएं ने यहां दस्तक दी थी और आतंक मचाते हुए अपनी उपस्थिति से क्षेत्र के ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया था। इसी क्रम में दो दिन पहले बरमकेला-सारंगढ़ मार्ग में सडक़ किनारे एक तेंदुआ को घूमते देखा गया है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में दहशत है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ के वनपरिक्षेत्र बरमकेला के अंतर्गत आने वाले मारोदरहा विश्वासपुर बीट मुख्यालय के आसपास के जंगल में पिछले दिनों एक तेंदुआ के द्वारा जंगल में घूम रहे मवेशियों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाया गया था, साथ ही लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।  

बरमकेला-सारंगढ़ क्षेत्र के जंगलों में तेंदुए की दस्तक मात्र की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और अब सडक़ किनारे तेंदुआ को देखे जाने के बाद से इस मार्ग से देर रात अपना काम धाम निपटाकर अपने घर जाने वाले राहगिर भी तेंदुआ को लेकर भयभीत होने लगे हंै।  

इस संबंध में प्रभारी गोमर्डा अभ्यारण बरमकेला सुरेन्द्र अजय का कहना है कि बरमकेला सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र में अक्सर कई वन्य प्राणी विचरण करते देखे जाते हैं। 12 नवंबर की रात इस मार्ग पर तेंदुआ भी देखा गया है। हालांकि किसी प्रकार की पशु आने की कोई सूचना नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news