सारंगढ़-बिलाईगढ़

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, अव्यवस्थाओं के बीच उद्घाटन
24-Nov-2022 6:45 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, अव्यवस्थाओं के बीच उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंंगढ़, 24 नवंबर। जिला प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन नगर के खेलभाठा मैदान में मुख्य अतिथि चंद्र देव राय संसदीय सचिव, अध्यक्षता उत्तरी जांगड़े विधायक, सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस, मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत, नर्मदा अमित कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, हेमसागर नायक अध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला के साथ कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम सिद्दकी, पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, एडिशनल एसपी महेश्वर नाग एसडीएम मोनिका वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जांगड़े, जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, मुख्य नपा अधिकारी मनीष गायकवाड, चंदेल, जीवन यादव के साथ ही साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की उपस्थिति में निर्धारित समय से 2 घंटे बाद जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का उद्घाटन संसदीय सचिव चंद्र देव राय के द्वारा किया गया ।

विदित हो कि - तेज धूप में दो घंटे से प्रतीक्षारत खड़े छात्र- छात्राएं, पत्रकारों के लिए बैठने की व्यवस्था ना होने के कारण पत्रकार धूप में ही घूम-घूम कर अव्यवस्थाओं का नजारा देख रहे थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय, उत्तरी गनपत जांगड़े एवं मंचस्थ अतिथि के साथ उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर धूप दीप, माल्यार्पण किया गया।

तदुपरांत छग के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन सस्वर के साथ मंचस्थ अतिथि खड़े होकर छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान किए। तत्पश्चात माल्यार्पण कर माथा टेक तिलक लगाया गया। यहां तक की नगर पालिका और नगर पंचायत के सीएमओ को भी कार्यक्रम में उपेक्षित किया गया है ।

 कार्यक्रम का श्री गणेश करती हुई कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि - राजीव मितान क्लब से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जो पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की संस्कृति से रंगा हुआ छत्तीसगढ़ी ओलंपिक है।

कार्यक्रम ग्राम पंचायत, तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय और प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को दिखा कर जिले नाम रोशन किया है।   इससे पूर्व छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में मैंने पहली बार गेंड़ी दौड़ और फुगड़ी का खेल देखा जो वास्तव में लाजवाब और बेमिसाल है।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे ने कहा कि - छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया के मंशानुरूप युवा उत्सव का आयोजन किया गया है ।

जिसका मुख्य उद्देश्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर से आयोजन किया जा रहा है।

मैं सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता में उत्तरी जांगड़े ने कहा कि - जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में उपस्थित बड़े भैया चंद्रदेव राय, हमर सारंगढ़ के कांग्रेसी नेता, अऊ मोर दीदी बहनी मनला, जिला के बडक़ा बडक़ा अधिकारी सबला जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ , छग के कका हमर मुखिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से हमर छत्तीसगढ़ के रीति रिवाज, संस्कृति और परंपरा जोन सबला हमन भुला गे रहे, ओला सुरुता देवा के हमर मुखिया हर छत्तीसगढ़ के संस्कृति ला जिंदा करत है । मैं मंच से बघेल ला धन्यवाद देवथ हो।

ओकर नेतृत्व में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला हर बनगी, खेल-खिलाड़ी नोनी - बाबू सब ल मैं धन्यवाद देवथ हो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय ने कहा कि जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक को जीत कर, संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जीत कर, प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जीतने वाले छात्र छात्राओं को हमन भाई बहनी अर्थात सारंगढ़ विधायक हमर बहनी उत्तरी जांगड़े और मैं 20 हजार रुपए राज्य स्तरीय विजेता को देंगे ।जिन्होंने खेल में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का मान सम्मान और पहचान को शिखर पर पहुचाया ।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में शुद्ध रूप से छत्तीसगढ़ के भीतर सदियों से चली आ रही खेलों को जिंदा रखने की पहल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है ।

 इन खेलों के माध्यम से हम अपनी संस्कृति और संस्कार से परिचित होते हैं । कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग सारंगढ़ के अधिकारी कर्मचारी रहे।

 मजे की बात जिस प्लास्टिक को शासन ने प्रतिबंधित कर दिया है, उसी प्लास्टिक पाऊच में बच्चों को पानी दिया जा रहा था,अर्थात प्लास्टिक पैकिंग पानी जिसे देख पत्रकार आश्चर्यचकित हो रहे थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news