सारंगढ़-बिलाईगढ़

भालू के हमले से 3 घायल
06-Apr-2024 8:16 PM
भालू के हमले से 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 अप्रैल। वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत खुरसुला के जंगल में भालू के हमले से दो व्यक्ति घायल हो गए, वहीं एक दूसरी घटना में जंगल में भालू के हमले से घायल व्यक्ति को बिलासपुर भेजा गया।

 शनिवार की सुबह जंगल में दो जगह पर भालुओं के हमले से तीन व्यक्ति घायल हो गए । वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत खुरसुला के जंगल में लकड़ी बिनने गए दो व्यक्ति मंतनलाल साहू (51), धरमलाल (50) वर्ष दोनों निवासी रामपुर मादा भालू के हमले से घायल हो गए इन दोनों के हाथ पर चोट के निशान है ज्यादा चोट नहीं पहुंचने पर इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में उपचार किया जा रहा है, वहीं दूसरी अन्य घटना में भटगांव सर्किल के अंतर्गत सिंघीचुवा के कमऊ डोंगरी में लकड़ी बिनने गए सिदारसिंह (50) को जंगल में विचरण कर रहे दो शावक के साथ मादा भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट के काफी निशान है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलाईगढ़ मोहम्मद आसिफ से संपर्क करने पर बताया कि दोनों ही घटना में दो-दो शावकों के साथ मादा भालू  हमलाकर जंगल की तरफ भाग गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में प्राथमिक उपचार कराया गया दो घायलों का इलाज यही जारी है तथा सिदार सिंह निवासी कोदोपाली को गंभीर चोट के वजह से बिलासपुर रेफर किया गया है। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु वन विभाग की तरफ से दो-दो हजार की तात्कालिक सहायता राशि दिया गया है, बाद में बिल वाउचर के साथ नियमानुसार सहायता राशि और भी दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news