सारंगढ़-बिलाईगढ़

दशगात्र में फूड पाइजनिंग से 99 बीमार, गांव में स्वास्थ्य कैंप
05-Apr-2024 4:04 PM
दशगात्र में फूड पाइजनिंग से 99 बीमार, गांव में स्वास्थ्य कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा-सारंगढ़़, 5 अप्रैल।
बिलाईगढ़ ब्लाक  के वनांचल क्षेत्र के ग्राम रानीगढ़ छुइहा में दशगात्र कार्यक्रम के दौरान भोज में सम्मिलित व्यक्तियों को विषाक्त भोजन मिल जाने से (फूड पाइजनिंग) से 99 लोग बीमार हो गए थे। जिसे कलेक्टर  धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना, जिसमें से कई स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। 

श्री पाणिग्राही ने बीएमओ पुष्पेन्द्र वैष्णव से मरीजों के द्वारा दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली और सतत् उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता और इलाज के बारे में अवगत कराने के लिए कहा। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से रानीगढ़ छुइहा में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगाया गया, जिसमें मरीज मिलने की स्थिति में उसका तात्कालिक इलाज किया जा सके।

ज्ञात हो कि बुधवार को दशगात्र कार्यक्रम से भोजन कर बाहर निकले। पीडि़तों और ग्रामीणों के अनुसार गांव के एक परिवार में भोज का कार्यक्रम रखा गया था, जहां रात में करीब 500 लोगों ने खाने में दाल-भात सहित रोटियां और मिठाइयां खाई, कुछ देर बाद पुरुष, महिला और बच्चे बीमार हो गए, उन्हें उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार की शिकायत होने लगी। बीमारों का आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों समेत धनसीर और बिलाईगढ़ में इलाज जारी है, वहीं दो बच्चों को बलौदाबाजार रेफर किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही डेरा डाल लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news