रायपुर

कर्ज से परेशान सेल्समैन ने 92 हजार लूट का प्लान बनाया, गिरफ्तार
25-Nov-2022 4:14 PM
कर्ज से परेशान सेल्समैन ने 92 हजार लूट का प्लान बनाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 नवम्बर।
बीती शाम  एक्सप्रेस-वे  में हुई लाखों रूपये नगदी रकम लूट का  खुलासा हो गया है। सेल्समेन ने ही लुट की घटना रची थी। पुलिस ने नगदी रकम 92,000/- रूपए, चांदी की अंगूठी व एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया ।    घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जब्त किया गया है ।

राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक दीपेश कोड़वानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावाभांठा मेटल पार्क में उसकी बिस्किट की फैक्ट्री है। देवालय वार्ड भाटापारा निवासी निखिल वलेचा,  दीपेश के अधीन  छह महीने पहले जून- 22 से सेल्समेन का कार्य कर रहा है। जो कंपनी के ग्राहकों से वसूली तथा आर्डर का काम देखता है। निखिल वलेचा गुरुवार को करीबन 04:00 बजे शाम को दीपेश के एम.जी. रोड की ऑफिस से वसूली के लिए निकला था। डूमरतराई थोक बाजार में अशोक ट्रेडर्स से 92,000/- रूपये वसूलने की जानकारी दीपेश  को दी। इसी दौरान कुछ समय पश्चात् निखिल ने दीपेश को मोबाईल  फोन कर बताया कि एक्सप्रेस-वे फुण्डहर चौक के आगे दो अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर आंख में मिर्ची का पावडर डालकर बैग में रखी नगदी 92,000/- रूपये और  चांदी की अंगूठी को लूट कर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर दीपेश,निखिल और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज भी देखा।

परंतु घटनास्थल पर इस प्रकार का कोई घटना होना नहीं दिख रहा था।  पूछताछ करने पर निखिल बार - बार वह अपना बयान बदल रहा था। पुलिस के कड़ाई बरतते ही उसने रकम गबन करने के इरादे से  लूट की झूठी घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। निखिल वलेचा ने पूछताछ में बताया कि उस पर अधिक कर्ज होने से उसने लूट की उक्त फर्जी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से नगदी रकम 92,000/- रूपये,एक  चांदी की अंगूठी, मोटर सायकल व  मोबाइल फोन को जप्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news