रायपुर

दुर्घटनाएं रोकने अग्रसेनधाम चौक में होगा बदलाव
29-Nov-2022 7:47 PM
दुर्घटनाएं रोकने अग्रसेनधाम चौक में होगा बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 29 नवंबर। अग्रसेन धाम चौक में दुर्घटनाओं को रोकने डीएसपी ट्रैफिक ने निरीक्षण कर व्यवस्था बनाई। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को आवश्यक सुधार के लिए प्रस्ताव भेजा।

राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में अग्रसेन धाम चौक हाइवे के मुख्य चौराहों में से है जिसमें भारी वाहनों का आवागमन नियमित रूप से होता है। चौक पर वाहनों का सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु आटोमेटिक विद्युत सिग्नल लगाया गया है परंतु चौक पर  23 नवंबर को टैंकर वाहन  एवं  25 नवंबर को हाईवा भारी वाहन से 02 बाइक चालकों की मौत हो गयी।  गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक ने  दोनों सडक़ दुर्घटना का कैमरे से विडियो फूटेज का अवलोकन कर  घटनास्थल पर दुर्घटना के कारणों का निरीक्षण किया । जिसमें आरोपी वाहन चालकों की गलती के साथ-साथ चौक पर तकनीकी खामियाँ  भी मिली।। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को अग्रसेन धाम चौक में सडक़ दुर्घटना रोकथाम हेतु निम्नानुसार सुधार / निर्माण की कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया।

 लभांडी से आने वाले वाहन जिनको मंदिर हसौद की ओर जाना है उनके लिए सर्विस रोड से हाइवे में मिलने वाले सडक़ के नाली को समतल कराकर वाहनों के लिए लेफ्ट टर्न हेतु जगह बनाना ।  जोरा की ओर का मुख्य मार्ग के सिगनल को 10 मीटर पीछे करना। लाभांडी एवं व्हीडबल्यू केन्यान होटल मार्ग के मुख्य मार्ग पर जिग-जैग संपर्क की स्थिति को सीधा करना। लभांडी एवं व्हीडबल्यू केन्यान से राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुँच मार्ग में वाहनों के गति नियंत्रण के लिए रंबलर स्ट्रीप लगाना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news