सरगुजा

केआर टेक्निकल कॉलेज के रासेयो के सात दिनी विशेष शिविर का उद्घाटन
29-Nov-2022 8:42 PM
केआर टेक्निकल कॉलेज के रासेयो के  सात दिनी विशेष शिविर का उद्घाटन

लुंड्रा के डडगांव में 4 दिसंबर तक स्वयंसेवक फैलाएंगे जागरूकता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 नवंबर।
केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 4 दिसंबर तक ग्राम डडग़ांव, लुंड्रा में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के सलाहकार राहुल जैन,  सुरेश नागेश, शासकीय हाई स्कूल डडग़ांव के प्राचार्य जमील फिरदौसी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा के आतिथ्य में हुआ। 

इस शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवक, कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त एवं इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक ज्ञान लता केरकेट्टा के साथ 7 दिनों तक शिविर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधि में शामिल होंगे।

सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने कहा कि 7 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में महाविद्यालय के स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धान्त वाक्य को उद्देश्य बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य ‘मुझको नहीं तुमको’ का मतलब ग्रामीणों को समझाना है एवं इसे पालन करने के प्रति प्रेरित भी करना है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से इतना अच्छा काम करें कि कैंप के समापन का कभी मन ही न करें। 

 महाविद्यालय के सलाहकार राहुल जैन ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त के नेतृत्व में महाविद्यालय आठवीं बार विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है, साथ ही साथ स्वयंसेवकों के लिए शिविर एक प्रायोगिक कार्य है जिसको पूर्ण करके स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है।

ग्राम के सरपंच पति सुरेश नागेश ने कहा कि आपके आगमन से निश्चित रूप से गांव के लोग जागरूक होंगे एवं स्वच्छता शिक्षा महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मामलों के प्रति सजग भी होंगे।

इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त ने शिविर का प्रस्तावना बताते हुए कहा कि प्रतिवर्ष हम स्वयंसेवकों के साथ किसी गांव में निश्चित उद्देश से लेकर जाते हैं एवं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर उसे पूरा करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने अतिथियों को आश्वस्त किया कि इस बार भी सामाजिक सरोकार से संबंधित जितने भी उद्देश्यों को लेकर वे इस गांव में आए हैं उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।  

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर विनय अम्बष्ठ ने अतिथियों एवं ग्रामीणों से शिविरार्थी स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी के सहयोग हेतु अपील की। साथ ही साथ न सिर्फ आज बल्कि आगामी 7 दिनों तक मिलने वाले उनके सहयोग के प्रति आभार भी जताया। 

इस दौरान शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक बृजलाल राम भगत, अतुल पांडे, सुषमा तिवारी, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संदीप डे, वेद प्रकाश पटेल, ममता दुबे, करिश्मा यादव, प्रज्ञा सिंह राजपूत, रितिका गुप्ता, सभी स्वयंसेवक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news