महासमुन्द

कार्ययोजना बनाकर स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाएं-कलेक्टर
30-Nov-2022 7:37 PM
कार्ययोजना बनाकर स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाएं-कलेक्टर

महासमुंद, 30 नवंबर। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने धान खरीदी और धान उठाव आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने कार्ययोजना बनाकर स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व शिविर लगाकर नामांतरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, बंटवारा एवं लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।   

उन्होंने जिले में लम्पी वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरतें और पशुओं के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। मवेशियों में लम्पी वायरस के लक्षण नजर आने पर सैम्पल जांच हेतु भेजे जाएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें।

उन्होंने जिले में सडक़ मरम्मत के बारे में भी पूछा। बैठक में अपर कलेक्टर ओपी कोसरिया, दुर्गेश कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, एसडीएम उमेश साहू सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि अधिकारी शासन के कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें ताकि इसका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के साथ पूरा करें।

विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राही लाभान्वित हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने जिले में अविभाजित विभाजित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों पर जल्दी से जल्दी सुनवाई करते हुए प्रकरण निपटाने को कहा। ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय आना न पड़े। उन्होंने बारी-बारी से जिला अधिकारियों से विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, जन शिकायत और कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का तुरंत निराकरण के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news