महासमुन्द

अमाली स्कूल में बाल मेला का आयोजन
01-Dec-2022 9:24 PM
अमाली स्कूल में बाल मेला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 1 दिसंबर। प्राथमिक शाला अमाली, कमारपारा अमाली व माध्यमिक शाला अमाली में बड़े ही धूमधाम से बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जगन्नाथ कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत अमाली, अध्यक्षता गजरु राम मरकाम, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि विष्णु साहू शिक्षाविद, केपी साहू समन्वयक संकुल केंद्र अमाली, अतिथियों ने आंगा देवता डांंगडोली, ग्राम के देवी देवताओ के पूजा अर्चना कर बाल मेला का शुभारंभ किया। बाल मेला के माध्यम से बच्चों में संस्कृति व व्यापार के महत्व को बतलाने का प्रयास किया गया

 उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा होटल, मनिहारी सामान, भेलपुरी गुब्बारे, सब्जी भाजी, चना मुर्रा, फल आदि का स्टाल लगाकर खरीदारी लेनदेन से संबंधित जानकारी दिया गया। देवी देवताओं का डोग- डोली का स्वागत बाजे गाजे के साथ धूमधाम से किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान पाठक हर्षलता साहू, गंगा नवरंग, सिद्देश्वर साहू, शिक्षक लक्ष्मी साहू, सतरूपा नाग गीतांजलि मेश्राम, चंद्रकुमारी नवरंगे, नीलिमा साहू, उषा साहू, भागीरथी धु्रव सहित समस्त शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं को घूम-घूम कर मड़ई मेला के उद्देश्यों बताया।

सभी छात्रगण स्टाल लगाकर बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। इस बाल मेला में ग्रामीणों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। सभी देवी देवताओं को श्रीफल से भेंट कर सम्मानित किया गया।

मड़ाई मेला को सफल बनाने में बिसाहू राम धु्रव, अमृत बाई साहू, आस बाई, रेखा बाई का सहयोग सराहनीय रहा साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया। देवी देवता के बिहरने के साथ अतिथियों के आभार प्रदर्शन के पश्चात बाल मेला समारोह का समापन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news