रायपुर

नशे के लिए पैसा नहीं दिया, तो युवक को बीच सडक़ पीटा,
02-Dec-2022 4:50 PM
नशे के लिए पैसा नहीं दिया, तो युवक को बीच सडक़  पीटा,

पुलिस वेन पर पत्थर मार जवान को धक्का देकर भागा, गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर।
राजधानी में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के हौसले  बुलंद होते जा रहे हैं । बदमाश शहर में बेखौफ होकर अवैध वसूली, मारपीट जैसे वारदातों को अंजाम देने में परहेज नहीं कर रहे है। डीडी नगर इलाके में बुधवार को नशे के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपी एक युवक को बेरहमी से पीट दिया था। इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात की है। राजेश कुमार सरकार, उम्र 24 वर्ष, साई मंदिर के पास, डंगनिया निवासी  है। राजेश बस्तर से हैं और  डंगनिया  में किराए के मकान में रहता है। वर्तमान में वकालत के पंचम सेमेस्टर के छात्र है। राजेश रात को खाना खाने के बाद करीब 10:30 बजे घर के पास टहलने निकला था। तभी दुर्गेश यादव  जो कि आदतन अपराधी है, वह कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। उसने रास्ते में जा रहे राजेश को रोक कर  गांजा पीने के लिए पैसा की मांग करने लगा। और गांजा खरीदने के लिए साथ चलने को कहने लगा।  राजेश को डराने घमकाने के लिए गाली गलौज करने लगा। मना करने पर राजेश को थप्पड़ मारा। राजेश ने  उसे पैसे देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर पत्थर पत्थर और लात घूसे से मारपीट करने लगा। मोहल्ले के लोगों ने यह देख राजेश को बचाया। और  पुलिस को आने पर आरोपी पकड़ा गया।  इसी बीच   पीसीआर में तोडफ़ोड़ करते हुए पुलिस वाले को धक्का देकर मौके से भाग गया। 
राजेश ने थाना मे जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। इस बात पर नाराज दुर्गेश ने राजेश और उनके परिचित थाने में शिकायत करने के बाद जब वापस घर छोडऩे आये तब वहां दुर्गेश यादव अपने 18-20 साथियों के साथ चाकू ,डंडे व लोहे की रॉड लिए इन्तेजार में खड़ा था।  जैसे ही राजेश घर पास पहुंचा,बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।  जिससे राजेश के सिर व पूरे बदन व जांघो में गंभीर चोट आईं । पुलिस सूचना के बाद दोबारा आई घायल राजेश को एम्स में उपचार ले जाया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news