रायपुर

आरक्षण सवर्णों की कल बैठक
06-Dec-2022 5:34 PM
 आरक्षण सवर्णों की कल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ आयुर्वेद चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवनारायण द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 फीसदी से घटाकर 13 फीसदी एवं गरीब आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग का आरक्षण 10 फीसदी से घटाकर 4त्न कर दिया गया है जिसके विरोध स्वरूप आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए कल दोपहर 2 बजे निगम  गार्डन में एक बैठक  आयोजित की गई है इसमें रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से स्वर्ण एवं अनुसूचित जाति के नेता गण शामिल होंगे बैठक में महा धरना रैली हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट जैसे न्यायालय में याचिका धार करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा और आंदोलन का विस्तार प्रदेश स्तर पर किया जाएगा हमें अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की आरक्षण से कोई आपत्ति नहीं है किंतु सवर्णों एवं अनुसूचित जाति के आरक्षण जिस तरह से कम कर दिया गया है राजनीतिक लाभ लेने के लिए उसका विरोध करते हैं कल की बैठक दलगत राजनीति से हटकर संपन्न की गई है इसमें सभी दल के लोग शामिल हो सकते हैं कोई दलगत आधार पर आंदोलन नहीं किया जाएगा कल बैठक के बाद एक 15 लोगों की कोर कमेटी बनाई जाएगी जिनके नेतृत्व में यह आंदोलन का विस्तार किया जाएगा शिवनारायण द्विवेदी ने कहा कि कोई भी दिल ये ना समझे की सामान्य वर्ग के लोग और अनुसूचित जाति के लोगों को को अलग कर राजनीतिक लाभ लिया जा सकता है हमें छोटा ना समझे अन्यथा उसका परिणाम उन्हें समय आने पर तो भुगतना ही पड़ेगा और किस तरह से आरक्षण के नाम पर अन्याय किया जा रहा है उसको कभी सहन नहीं किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news