रायगढ़

अवैध धान जब्त
11-Dec-2022 7:11 PM
अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-रायगढ़, 11 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिले में धान खरीदी कार्यों में गड़बड़ी के संबंध में निगरानी एवं जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सारंगढ़ तहसीलदार एवं मंडी सचिव की संयुक्त उडऩदस्ता टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

सारंगढ़ और कोसीर के तीन अलग-अलग स्थलों में कार्रवाई  कर अवैध धान जब्त किया गया, जिसमें ग्राम लेंधरा छोटे कोसीर तहसील के केशव किराना एवं जनरल स्टोर्स पर कार्रवाई कर 52 कट्टा धान (40 किलो  भरती), 20.80 क्विंटल कुल धान जब्त किया गया। उक्त दुकान खगेश्वर साहू के नाम पर है।

सारंगढ़ तहसील के ग्राम छिन्द के राजेन्द्र साहू किराना दुकान पर कार्रवाई कर 17 कट्टा धान (40 किलो भरती), 6.80 क्विंटल धान एवं 41 कट्टा धान (50 किलो भरती) 20.50 क्विंटल जब्त किया गया। उक्त दुकान राजेन्द्र कुमार साहू के नाम पर है।

इसी तरह सारंगढ़ तहसील के ग्राम छिन्द के कान्हा ट्रेडर्स पर कार्रवाई कर 142 कट्टा धान (40 किलो भरती लगभग), 56.80 क्विंटल कुल धान जब्त किया गया। उक्त दुकान दीनदयाल केडिया के नाम पर है। ज्ञातव्य है कि जिले में धान खरीदी कार्यों को लेकर प्रशासन लगातार मुस्तैद है, जांच एवं निगरानी के लिए बनाई गई उडऩदस्ता टीम लगातार गड़बड़ी एवं अव्यवस्था की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news