राजनांदगांव

निगम में सीएम के जनता के नाम संदेश का प्रसारण
18-Dec-2022 4:24 PM
निगम में सीएम के जनता के नाम संदेश का प्रसारण

छग गौरव दिवस पर हितग्राहियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
राज्य सरकार के 17 दिसंबर को 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को नगर निगम सभागृह में गरिमामय आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य की जनता के नाम संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छग अंत्यावसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला व अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता ने की। विशिष्ट अतिथि  श्रीकिशन खण्डेलवाल, सुदेश देशमुख, वीरेन्द्र चौहान,  पदम कोठारी समेत अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम के पूर्व वार्डों में लगे मेडिकल मोबाइल यूनिट में स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हितग्राहियों एवं धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में दवा खरीदने वाले व्यक्तियों का महापौर हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित पार्षदों एवं अधिकारियों ने शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ से सम्मान किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधी लगे स्टाल का अवलोकन किया तथा मोबाईल मेडिकल यूनिट में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। तपश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य की जनता के नाम संदेश का प्रसारण देखा गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पाटिला एवं अध्यक्षता करते श्री धकेता ने अपने-अपने विचार रखे। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी अपना संबोधन किया।  इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि नगर निगम द्वारा नगरीय निकाय की योजनाओं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना, एक रुपए शुल्क पर सीधे भवन अनुज्ञा, मुख्यमंत्री मितान योजना, मोर जमीन मोर मकान, मोर मकान मोर चिन्हारी, मोर मकान मोर आस योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृ़क्ष़्ाारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, कृष्ण कुंज योजना, राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत विकास कार्य के सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है, उक्त योजनाओं का लाभ जनता को सीधा मिल रहा है।

कार्यक्रम में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों को चेक वितरण, ऋण पुस्तिका वितरण के अलावा, हितग्राहियो का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। आवास योजना के मोर मकान मोर आस योजना संबंधी नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया गया एवं उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा मोर जमीन मोर मकान के तहत चार हजार आवास पूर्ण होने पर केक काटकर अतिथियों के साथ उत्सव मनाया गया। साथ ही ई-रिक्शा का वितरण किया गया तथा मितान योजना के तहत जन्म-मृत्यु, विवाह आदि प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन  सुनील अग्रहरि तथा संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एडीएम सीएल मारकंडे, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता सहित नायब तहसीलदार, निगम के अधिकारी कर्मचारी, हितग्राही आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news