राजनांदगांव

वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के 4 साल- परविंदर
18-Dec-2022 4:25 PM
वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के 4 साल- परविंदर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में 15 साल भाजपा के शासन के बाद प्रदेश के लोगों ने झूठे वादों के बहकावे में आकर एवं एक बार बदलाव करने की मंशा दिखाते कांग्रेस की सरकार को पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में अच्छे बहुमत से जीताया, परन्तु गंगाजल की झूठी कसम खाकर जनता के बीच लंबे चौड़े वादो की फेहरिस्त बताकर  एक भी वादा पूरा न करने का आरोप सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर  लगाए।
परविंदर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है युवा बेरोजगार, संविदाकर्मी, शासकीय कर्मचारी, किसान, मजदूर, मध्यम वर्गीय परिवार एवं महिलाएं सब अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।

प्रदेश में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर गई है। भ्रष्ट नौकरशाही और कमीशनखोरी ने आम आदमी का जीवन दुश्वार कर दिया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, जहां हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधो में भी छत्तीसगढ़ टॉप में पहुंच गया है। यहां आम छत्तीसगढिय़ा का जीवन डर के साए में बीत रहा है। जनता से जुड़े मुद्दों को भाजपा लगातार मुखर होकर उठा रही है। भाजपा आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्ट और झूठी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news