राजनांदगांव

पैरादान करने वाला किसानों का सम्मान
18-Dec-2022 4:27 PM
पैरादान करने वाला किसानों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस ग्राम आलीखुटा के गौठान  में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला किसान कांग्रेस के महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव व अध्यक्षता रानीतराई सरपंच डॉ. राजेन्द्र कुमार साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में चैन साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी ओमप्रकाश साहू, ब्लॉक किसान कांग्रेस राजनांदगांव  अध्यक्ष संध्या दामले, पशु चिकित्सा शेखर नागवंशी, बीपीएम घुमका हेमंत ठाकुर शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री का उद्बोधन समस्त ग्राम वासियों को टीवी के माध्यम से सुनाए गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 वर्ष सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़ के योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसमें 2 वर्ष पुराना कोरोनाकाल में बीत गया। उनके बाद खासकर छत्तीसगढ़ शासन ने किसान ग्रामीण लोगों के लिए जनहित कार्य कर रहा है। वर्तमान में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में गौठानों का निर्माण एवं पशु संवर्धन का कार्य एवं  गोबर खाद बनाया जा रहा। आज मानव जीवन की कल्याणकारी रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालित कर रहा है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों से मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 4 वर्ष का कार्यकाल की जानकारी दिया गया। तत्पश्चात धान खरीदी केंद्र रानीतरई में हमालों एवं किसानों से मुलाकात कर तिलक लगाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस दौरान मानसिंह साहू, चंदन साहू, ललिता साहू, दिरोधन साहू, शोभा साहू, धनेश्वरी साहू, चिमनबाई साहू, अनीता यादव, संतोषी साहू, अनुसुइया साहू, गंगोत्री साहू , फूलबाई,  मनोज, हेमलता साहू, रोजगार सहायक सहित किसान, मजदूर, पशुपालक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news