राजनांदगांव

सत्य की राह दिखाने वाले संत थे बाबा घासीदास- छन्नी
19-Dec-2022 3:16 PM
सत्य की राह दिखाने वाले संत थे बाबा घासीदास- छन्नी

राजनांदगांव, 19 दिसंबर। गुरु घासीदास जयंती पर खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ग्राम चिरचारीखुर्द व ग्राम पांडेटोला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया। ग्राम चिरचारीखुर्द में विधायक ने सामुदायिक भवन के अहाता निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जैतखाम में पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि गुरु घासीदास ने सर्व समाज को मानवता का संदेश दिया व एक आदर्श स्थापित किया, जो मार्ग हमें घासीदास ने दिखाया है, उसमें सबको चलना चाहिए। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उनके संदेश में स्पष्ट है कि ईश्वर ने मनुष्य को विशेष वर्ग में नहीं बांटा है। यह हमारी ही बनाई व्यवस्था है। जिसमें समयानुसार संशोधन होना चाहिए। हमारी सरकार ने गुरु घासीदास की जयंती पर अवकाश प्रदान कर सतनामी समाज को सम्मानित किया है। हमारी संस्कृति व धरोहर को सहेजकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

आदर्श सतनामी समाज चिरचारीखुर्द द्वारा विधायक श्रीमती साहू के करकमलों से ग्राम के नौनिहालों को कलम व पुस्तक बांटा गया। श्रीमती साहू ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते नित नए आयाम हासिल करने व निरंतर आगे बढ़ते रहने व अच्छे से शिक्षा अध्ययन करने का संदेश दिया।

ग्राम पांडेटोला में गुरु घासीदास जयंती पर विधायक श्रीमती चंदू साहू ने 3.10 लाख की यात्री प्रतिक्षालय, 2 लाख की लागत से सीसी रोड निर्मित होने वाले का भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि जिससे वहां के यात्रियों व ग्रामीणों को इसका लाभ होगा। विकास कार्य हो या स्वास्थ्य क्षेत्र के कार्य, शिक्षा क्षेत्र के कार्य हो हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। जिसको पूरा करने में हमारा ध्येय है। समाज को संगठित व एकता बनाकर रखना हम सबका एक ही उद्देश्य होना चाहिए। जिससे समाज निरंतर आगे बढ़ते रहे। दोनों कार्यक्रमों के दौरान गिरधारीलाल साहू, अगनुराम साहू, कामता प्रसाद साहू, डुमेश्वर साहू, धर्मेंद्र साहू, चंद्रभान साहू, रमेश कुमार मारकंडेय, नरेंद्र कुमार साहू, चित्ररेखा साहू, टीकम दास, उमाशंकर मारकंडे, गोपी राम, गणपत देशलहरे, राजेन्द्र मारकंडे, कृष्ण कुमार साहू, गोपाल देशलहरे,मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news