राजनांदगांव

कबड्डी स्पर्धा के प्रथम दिवस 50 टीमों ने लिया हिस्सा
19-Dec-2022 3:42 PM
कबड्डी स्पर्धा के प्रथम दिवस  50 टीमों ने लिया हिस्सा

राजनांदगांव, 19 दिसंबर। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अनुभाग राजनांदगांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस 50 टीमों ने हिस्सा लिया। शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के 12 खेल प्रशिक्षकों ने इसमें अपना योगदान दिया। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को किट एवं विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार एएसपी लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में 500 खिलाडिय़ों के लिए दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड टेडेसरा थाना सोमनी में किया जा रहा है। इसमें प्रथम दिवस लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। 18 दिसंबर को अलग-अलग भागों में बांटर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगियों के लिए जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा किट उपलब्ध कराया गया। राजनांदगाव अनुभाग की तरफ  से खिलाडिय़ों के लिए भोजन, पानी व चिकित्सीय सुविधा हेतु मोबाईल मेडिकल युनिट की व्यवस्था की गई। ग्राम पंचायत सोमनी की ओर से पीने का स्वच्छ पानी हेतु टैंकर प्रदाय किया गया। सोमनी क्षेत्र के लोगों के सहायता से स्कूल ग्राउंड टेडेसरा में टेंट व कबड्डी मैदान के लिए पुलिस विभाग से मेट की व्यवस्था की गई। खेल आयोजन ग्रामीणों के साथ राजनांदगांव अनुविभाग के प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी सहयोग मिला। पुलिस परिवार के साथ शिक्षा विभाग के खेल शिक्षकों द्वारा प्रतियोगिता संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किए गए इस आयोजन को राजनांदगाव क्षेत्रवासियों व ग्रामीण वनांचल लोगों द्वारा सराहना की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news