राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के सोपान तय कर रहा है-कुलबीर
19-Dec-2022 3:49 PM
छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के सोपान तय कर रहा है-कुलबीर

बोरी में मना छत्तीसगढ़ गौरव दिवस
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को प्रदेशभर में हर्षोल्लास से गौरव दिवस मनाया गया।
 इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बोरी में गौरव दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शिरकत की।

इस अवसर पर एफएम रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य की जनता के नाम प्रसारित होने वाले जनसंवाद को सुना गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना महामारी काल में भी न्याय, प्रगति, समता, समृद्धि व 4 वर्ष की निरंतर कड़े संघर्ष की सफल यात्रा का संवाद किया गया। 

मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा ने महिला समूह व मितानिनों को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की बधाई देते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सफलतम 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत बोरी में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 

श्री छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीणों की तकलीफों को समझा और सबसे पहले कर्जमाफी कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करते राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 2500 रुपए में धान खरीदी शुरू की। वहीं कई जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को सुदृढ़ कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का उपस्थित ग्रामीणों ने श्रवण किया। 

इस अवसर पर हनी ग्रेवाल, हेमंत वर्मा, मुकेश देवांगन, मनोज देवांगन, लालाराम देवांगन, छकनदास महानंद, टोमनलाल देवांगन, जामबाई, देवकुवर बंजारे, क्षमाचंदन, सातोबाई, सुनीती देवांगन, किरण गेन्ड्रे, रंजनी देवांगन, उत्तरा देवांगन, पंच मंजू देवांगन, चंद्रिका साहू, लता गेन्ड्रे, बबिता देवांगन, मनी देवांगन, अनिता गेन्ड्रे, पूजा साहू, तुलसी देवांगन, नीरा देवांगन, सोनश्वरी साहू, केश्वरी साहू, पुष्पा देवांगन, पूर्णिमा गेन्ड्रे, लीलबती देवांगन, अनिता यादव, डॉ. चंद्राकर, सचिन सुमति श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news