गरियाबंद

भक्तिन राजिम जयंती कार्यक्रम की तैयारी, रूपरेखा बनी
26-Dec-2022 8:55 PM
भक्तिन राजिम जयंती कार्यक्रम की तैयारी, रूपरेखा बनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 दिसंबर। जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ का प्रथम बैठक आदर्श ग्राम टेमरी के संत माता कर्मा साहू समाज भवन में आहूत की गई। बैठक में भक्तिन माता राजिम की जयंती कार्यक्रम पर चर्चा एवं कार्य योजना बनाई गई।

युवाओं द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, सामाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, समरसता एवं सेवा की अनेक कार्यों को कार्य योजना में रखकर करना स्वीकार किया गया।

इस दौरान तेलघानी विकास बोर्ड राज्य मंत्री दर्जा अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप साहू, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू, द्वारिका साहू प्रदेश संयोजक(आईटी प्रकोष्ठ), संभागीय अध्यक्ष पवन साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, रायपुर संभाग संगठन महामंत्री प्रफुल्ल साहू, उपाध्यक्ष नीलू साहू, रामेश्वर साहू, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष नरेश साहू, युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष नेहरू लाल साहू युवा प्रकोष्ठ, देव प्रसाद साहू सलाहकार ने सभा को संबोधित करते हुए समाज में युवाओं का विकासात्मक योगदान तय करने की अपील किया गया। बैठक में सुशील साहू, युवराज साहू, ऐश्वर्य, बसंती, सोनिया, दानेश, संजीव, धनेंद्र, ओम प्रकाश, पुराणिक, विनय, देवेंद्र, राधेश्याम, ओमप्रकाश, रितेश, तोरण, रोहित, अजय, गोविंद, वीरेंद्र, प्रितेश, पोषण, अजय, जीतू, दाऊलाल, रामकुमार, मदन, लोकेश, योगी, योगेश, शेखर, हेमराज, धनेश्वर, खिलेश, देवेंद्र, राधेश्याम, देवलाल, गजानंद, संजीत, अवधराम, राजूकुमार, सोनू सहित युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news