गरियाबंद

भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने किया ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण
26-Dec-2022 8:57 PM
भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने किया  ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 दिसंबर। पीएम के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का कार्यक्रम ग्राम पंचायत पिपरौद में जनपद सदस्य एवं भाजपा युवा नेता कमलनारायण साहू एवं वरिष्ठ भाजपा नेता परदेशीराम साहू के नेतृत्व में रोजगार गरंटी में काम करने वालों के बीच रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनी।

अल्पसंख्यक के जिला महामंत्री रेशम हुंदल के निवास में रेशम हुंदल, मंडल अध्यक्ष इमरान सोलंकी, नयम हुंदल, दिनेश, गोलु, तिलक, चंदन नवापारा में मन की बात सुनी। इसी प्रकार पिपरौद में श्रीमती साहू त्रिवेणी साहब, मुंबई साहू, जानकी मानिकपुर, उर्वशी, लक्ष्मी निषाद, राजा साहू, नीरज साहू, उमा साहू, निर्मला साहू, इंदिरा यादव, कीर्ति साहू, पार्वती निषाद, हेमंत निषाद, प्रतिमा यादव, भगवती साहू, देवराम साहू, कुशाल साहू, भोज राम निषाद, सुरेश साहू, हरीश साहू, ऋषि राम साहू, नेतराम साहू, महेश साहू, गीता साहू, सीता साहू, हेमंत साहू, दुर्गा साहू, गायत्री साहू, पूर्णिमा कुलेश्वरी साहू, सुमित साहू, सुनीता निषाद, कुंती साहू, खेमिन साहू, संगीता साहू, प्रवीण साहू, राम भाई शकुन बाई निषाद, दयावती दिव्या साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। इसके जरिए वे लोगों का हौसला आफजाई करते हैं। साथ ही देश के विकास को लेकर भी अपना अनुभव साझा करते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों व भाजपा कार्यकत्र्तायों में खासा उत्साह रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news