गरियाबंद

बिन्द्रानवागढ़ और गोहरापदर में नए वितरण केन्द्र खुला
26-Dec-2022 9:01 PM
बिन्द्रानवागढ़ और गोहरापदर में नए वितरण केन्द्र खुला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 दिसंबर। मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आम जनता को सुविधा पहुंचाने का कार्य लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम बिन्द्रानवागढ़ और गोहरापदर में नवसृजित वितरण केन्द्र खोला गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को विद्युत संबंधी कार्यों में आसानी होगी। इससे पहले बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी विभिन्न कार्यों हेतु मैनपुर और गोहरापदर के लोगों को अमलीपदर कार्यालय में संपर्क करना पड़ता था। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी तथा समय लगता था। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों के लगातार मांग व प्रयास से 21 दिसंबर को नवसृजित वितरण केन्द्र बिन्द्रानवागढ़ और गोहरापदर का उद्घाटन किया गया।

 वर्तमान में मैनपुर वितरण केन्द्र अंतर्गत 100 ग्राम के 11121 उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही है। बिन्द्रानवागढ़ में नये वितरण केन्द्र प्रारंभ होने से 57 ग्रामों के 4920 उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभन्वित होंगे। इसी तरह वर्तमान में अमलीपदर वितरण केन्द्र अंतर्गत 75 ग्राम के 17 हजार 214 उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही है। गोहरापदर में नये वितरण केन्द्र प्रारंभ होने से 47 ग्रामों के 8 हजार 447 उपभोक्ता सीधेतौर पर लाभन्वित होंगे।

बिन्द्रानवागढ़  में नए वितरण केन्द्र कार्यालय के अंतर्गत 33 किमी. 33 केव्ही लाईन, 190 किमी. 11 केव्ही लाईन, 232 किमी. एल.टी. लाईन आयेंगे। इसके साथ ही 2 नग 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बिन्द्रानवागढ़ एवं कोसमी (दर्रीपारा) आयेगें। नये वितरण केन्द्र गोहरापदर कार्यालय के अधीन 31 किमी- 33केव्ही लाईन, 92 किमी 11 केव्ही लाईन, 145 किमी एल.टी- लाईन आयेंगे। साथ ही 1 नग 33/11 केव्ही उपकेन्द्र गोहरापदर आयेगा। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस नए वितरण केन्द्र कार्यालयों में शीघ्र ही बिजली बिल संग्रहण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही कनिष्ठ अभियंता, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा तकनीकी कर्मचारियों की पदस्थापना से सुचारु रुप से निष्पादन कार्य जल्द से जल्द शुरु किया जायेगा। नये आफिस खुलने से आम उपभोक्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। नजदीक में ही नए विद्युत कार्यालय खुलने से लोगों को विद्युत संबंधी कार्यों में सुगमता होगी और बिल सुधार, नये कनेक्शन संबंधी आवेदनों पर कार्यवाही तथा निराकरण में तेजी आयेगी। तकनीकी कर्मचारियों की ज्यादा संख्या में उपलब्धता और वाहन की सुविधा होने से विद्युत व्यवधान दूर करने में आसानी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news