गरियाबंद

मौखिक भाषा पठन कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण
27-Dec-2022 2:45 PM
मौखिक भाषा पठन कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 दिसंबर।
बच्चों में भाषा एवं पठन कौशल विकास करने के उद्देश्य से शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय एफ एल एन प्रशिक्षण बी आर सी कार्यालय अभनपुर के प्रशिक्षण कक्ष में संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए गिरधर साहू, एस आर जी, श्रवण कुमार साहू एवं पूर्णिमा साहू बीआरजी ने बताया कि चार दिन तक चले इस प्रशिक्षण में 35 संकुलों से 65 शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसका शुभारंभ भागीरथी बघेल बीआरसीसी अभनपुर ने किया, उसके बाद प्रशिक्षण के मेंटर के रूप में उपस्थित श्रवण कुमार साहू, गिरधर साहू एवं पूर्णिमा साहू ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से, प्रशिक्षण के उद्देश्यों, लक्ष्य की आवश्यकता क्यों, और इसका समाधान किस प्रकार से करें, बच्चों के भाषा कौशल विकास हेतु विविध प्रकार की कार्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को अवगत कराया गया। 
साथ ही साथ टी एल एम, व बिग बुक की संकल्पना पर भी व्यापक चर्चा हुई, गीत, कहानी, कविता एवं खेल खेल के माध्यम से बच्चों में बुनियादी साक्षरता का विकास किस तरह से करें इस पर भी व्यापक चर्चा हुई। प्रतिभागी शिक्षको ने अपने -अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण के दौरान अजीम प्रेम फाउंडेशन की ओर से अंकिता एवं फैज ने विषय रखे, साथ ही सरल एवं संपर्क फाउंडेशन और प्रथम फाउंडेशन के मेंटरो द्वारा अपने अपने तरीके से प्राप्ति किस तरह से करें उस पर फोकस किया गया।
प्रशिक्षण के समापन सत्र में अरविंद भूषण गुप्ता विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, भागीरथी बघेल विकासखंड श्रोत समंवयक अभनपुर, और राजेश साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षणरत प्रतिभागियों को अपने-अपने कार्य स्थल पर पहुंच कर दिशा में कार्य करने पर जोर दिया, साथ ही एक दूसरे से अपनी  कठिनाइयों एवं अनुभव को साझा करने के लिए प्रेरित किया गया। समापन सत्र का संचालन ताराचंद साखरे ने किया।
इस अवसर पर भारत लाल साहू, धनेश धु्रव, दुर्गा चौहान, सरिता बघेल, उकेश तारक ने लोकविधा पर आधारित शैक्षिक नवाचार का लाजवाब प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने खूब सराहा, आभार प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार साहू ने किया।
इस प्रशिक्षण में प्रवीण वर्मा, अनिता साहू, मनोज साहू, नारायण सोनवानी, ऋ तु साहू, लता धु्रव, बसंत साहू, लोकेश्वर कंवर, रजनी झा, राहुल टाटिया, अमित राजपूत, प्रेमलता साहू, अनीता सार्वा, दुर्योधन धु्रव सहित पंैसठ शिक्षक साथियों ने भाग लिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news