राजनांदगांव

गुरूद्वारा से मानव मंदिर चौक के दर्जनभर दुकानों में टीम की दबिश
14-Jan-2023 2:56 PM
गुरूद्वारा से मानव मंदिर चौक के दर्जनभर दुकानों में टीम की दबिश

  2100 जुर्माना व 3 किलो पॉलीथिन जब्त  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
  प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शासन मंशानुरूप सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने कार्रवाई पर नगर निगम सख्ती बरत रही है और प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर जुर्माना कर जब्ती की कार्रवाई कर रही है। इसी कडी में शुक्रवार को भी गुरूद्वारा चौक से मानव मंदिर चौक में अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने 12 ठेला खोमचा वालों पर कार्रवाई करते 2100 रुपए जुर्माना कर 3 किलो पालीथिन जब्त किया। 


नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि आज प्लास्टिक का उपयोग हर व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। जिसका दुष्प्रभाव भी पड़ रहा है तथा प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, फिर भी लोग इसका उपयोग कर रहे हंै। इसके नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर रोक लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही हैै। कार्रवाई की कड़ी में फौव्वारा चौक के विशाल फल ठेला व वतन फल ठेला से 150-150, मानव मंदिर चौक के शिल्पा प्राविजन से 400, विनोद फल ठेला से 500, सुरेन्द्र फल ठेला से 200 तथा मिथुन, गजक, सत्यंम, दुर्गेश, अरूण, राजेश व लालजी फल ठेला वालो से 100-100 रुपए इस प्रकार कुल 2100 रुपए अर्थदंड वसूला गया एवं 3 किलो पॉलीथिन जब्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news