राजनांदगांव

कबड्डी स्पर्धा में कोरबा पश्चिम ने मारी बाजी अंतरक्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
14-Jan-2023 2:58 PM
कबड्डी स्पर्धा में कोरबा पश्चिम ने मारी बाजी अंतरक्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मेजबानी में शहर के पार्रीनाला स्थित 132 केव्ही  सबस्टेशन के खेल मैदान में आयोजित अंतरक्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता में अपने खेल की बदौलत कोरबा पश्चिम ने फाईनल मुकाबले में रायपुर क्षेत्र को 35.9 अंक से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। 

शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का सेमीफाईनल में कोरबा पश्चिम एवं कोरबा पूर्व के बीच खेला गया। जिसमें गत् वर्ष के विजेता कोरबा पश्चिम ने कोरबा पूर्व को एकतरफा अदांज में 46.10 अंकों से हराकर पहले फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच में रायपुर क्षेत्र ने बेहद ही रोमांचक तरीके से गत वर्ष रनरअप रही बिलासपुर क्षेत्र को 32.30 अंकों से पराजित किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोरबा पश्चिम ने 9 बार के खिताबी अनुभव को प्रदर्शित करते  रायपुर क्षेत्र को 35.9 अंको के लंबे अंतराल से इस मुकाबले में विजय होते 10 बार अंतरक्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता जीता है। 

क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वावधान में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता कोरबा पश्चिम की टीम को शील्ड एवं उपविजेता रही। रायपुर क्षेत्र की टीम को रनर शील्ड प्रदान किया गया। 
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम द्वारा विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

समापन समारोह को संबोधित करते मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयास और मेहनत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष, एसके शर्मा, केन्द्रीय पर्यवेक्षक नवीन साहू,  क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता एसके चंद्राकर, एडी टंडन, आलोक दुबे,  आरके गोस्वामी, गीता ठाकुर,  एसके जाटवार, एनके  साहू,  सहायक अभियंता जीएन देवांगन,  आरके  साहू,  अरूण साहू, प्रशांत पांसे,  अनिल रामटेके, एके  द्विवेदी,  हिमाशु भुआर्य,  अजय विश्वकर्मा,  सोमी खोब्रागढ़े, माधवी देवांगन, नीरज देवांगन, डीएस मंडावी, डी. दिलेश्वर राव, अनिल मिंज, चंद्रभान ठाकुर, रामकुमार धरमगुढे, शोभाराम सहित अन्य अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्णायक ललित साहू, लखन कोमरे, संजय शाह,  पवित्र साहू,  सुनील रामटेके,  यशवंत जंघेल एवं ललित नेताम को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 
आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव बीरबल उइके द्वारा किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news